अपनी गाड़ी रोकने वाले युवक को विधायक ने दी धमकी, नामजद प्राथमिकी दर्ज ..

बाद में सोनवर्षा निवासी युवक द्वारा विधायक को फोन करने पर विधायक के द्वारा धमकी दी गई. मामले में दोनों पक्षों द्वारा औद्योगिक थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि मामले में अनुसंधान किया जा रहा है.

- राशन वितरण से लौट रहे विधायक की गाड़ी रोकने पर शुरू हुआ विवाद
- शिकायत करने पर विधायक के तरफ से देख लेने की धमकी देने का आरोप

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर विधायक संजय कुमार तिवारी मुन्ना तिवारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बताया जा रहा है कि, उन्होंने एक व्यक्ति को फोन पर धमकी दी है. उधर विधायक के तरफ से दिए गए आवेदन के आलोक में  दूसरे पक्ष के लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस के अनुसार उक्त व्यक्ति ने बताया है कि, विधायक के द्वारा राशन वितरण का कार्यक्रम औद्योगिक थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में किया जा रहा था जहां से राशन वितरण करने के पश्चात विधायक की गाड़ी में लौट रहे व्यक्तियों से स्थानीय कुछ युवकों का विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि, युवकों  ने विधायक की गाड़ी को रोक दिया. उक्त विवाद के बाद किसी तरह मामले को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया लेकिन, बाद में सोनवर्षा निवासी युवक द्वारा विधायक को फोन करने पर विधायक के द्वारा धमकी दी गई. मामले में दोनों पक्षों द्वारा औद्योगिक थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि मामले में अनुसंधान किया जा रहा है.
पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी

पुलिस के मुताबिक पिछले 8 मई को विधायक द्वारा सोनवर्षा गांव में राशन वितरण किया गया. राशन बांटने के बाद विधायक की स्कॉर्पियो पर सवार होकर चंदन मिश्रा उर्फ नीलू तथा नितीश कुमार नामक दो युवक वापस आ रहे थे तभी स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़का गांव के समीप धनंजय मिश्रा और चुरकी पांडे तथा दिनेश कुमार यादव द्वारा विधायक की गाड़ी को रोक दिया गया. दोनों तरफ से गाली गलौज तथा धक्का-मुक्की होने लगी. फिर दोनों ओर से ही बचाव किया गया. बताया जा रहा है कि, इस दौरान चंदन मिश्रा के द्वारा दिनेश कुमार यादव को गोली मार देने की तथा गाड़ी चढ़ा देने की बात कही गई. कुछ देर बाद मामला शांत हो गया तब दिनेश कुमार यादव ने विधायक को फोन किया. विधायक ने फोन पर ही धमकी दे दी कि देख लेंगे. उक्त घटना में दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है. एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.














Post a Comment

0 Comments