अस्पताल से निकलने के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए जयश्री ने बताया कि, कोरोना वायरस संक्रमण को हराने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ साथ स्वच्छता एवं घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की आदत को विकसित करना होगा.
- संक्रमण पर जीत के बाद पटना के अस्पताल से मिली छुट्टी
- जिले में संक्रमित मरीज की संख्या रह गई केवल एक
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नया भोजपुर की रहने वाली एक युवती ने हराने में सफलता प्राप्त की है. जिसके बाद अब कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या केवल 1 रह गई है. इसके पूर्व कुल 56 मामलों में से 54 मरीज को हराकर अपने अपने घरों को लौट चुके हैं. जहां फिलहाल अभी वह होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे हैं.
इसी बीच रविवार को नया भोजपुर की रहने वाली जयश्री सोनी नामक युवती ने भी कोरोना वायरस के संक्रमण पर जीत हासिल कर ली जिसके बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अस्पताल से निकलने के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए जयश्री ने बताया कि, कोरोना वायरस संक्रमण को हराने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ साथ स्वच्छता एवं घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की आदत को विकसित करना होगा.
वीडियो:









0 Comments