उन्होंने बताया कि, विभिन्न क्वॉरेंटाइन तथा आइसोलेशन सेंटर से लगातार इस तरह की शिकायतें आ रही थी कि, वहां भोजन आदि की व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं की जा रही है. जिसके आलोक में प्रशासन में अब एक मैन्यू बनाकर उसके अनुसार खाना परोसे जाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है. उन्होंने बताया कि, मैन्यू में दूध भी शामिल है.
- भोजन आदि की विधि शिकायतों के मद्देनजर लिया गया फैसला
- डिग्निटी किट के अलावे भोजन आदि का भी होगा उत्तम प्रबंध
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले कोरोना वायरस के संदिग्ध लोगों को प्रशासन के द्वारा अब मैन्यू के अनुसार भोजन प्रदान किया जाएगा. इसके अतिरिक्त हर व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन अथवा आइसोलेशन सेंटर में पहुंचने के साथ ही एक स्पेशल डिग्निटी किट दी जाएगी जिसमें बाल्टी, मग, मच्छरदानी, थाली, साबुन, सर्फ, टूथपेस्ट, टूथब्रश व लुंगी, गंजी, गमछा, साड़ी आदि शामिल होगा. वहीं, बच्चों के कपड़े भी प्रशासन उपलब्ध कराएगा.
यह जानकारी सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि, विभिन्न क्वॉरेंटाइन तथा आइसोलेशन सेंटर से लगातार इस तरह की शिकायतें आ रही थी कि, वहां भोजन आदि की व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं की जा रही है. जिसके आलोक में प्रशासन में अब एक मैन्यू बनाकर उसके अनुसार खाना परोसे जाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है. उन्होंने बताया कि, मैन्यू में दूध भी शामिल है.
यह है मेन्यू
प्रति व्यक्ति/दिन
सुबह का नाश्ता
पोहा/चने की घुघुनी/सत्तू शर्बत
दोपहर का भोजन
चावल - 500 ग्राम
दाल - 100 ग्राम
सब्जी - 200 ग्राम
अचार - 1 पीस
रात का भोजन
रोटी- 4 पीस
सब्जी- 200 ग्राम
अचार - 1 पीस
इसके अलावा दोनों समय दूध भी दिया जाना है.









0 Comments