खुशखबरी: ऑनलाइन मिल रहे हैं स्किल्ड श्रमिक, बक्सर में 40 को रोजगार ..

जहां कोई भी संस्था अपना रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात श्रमिकों का डाटा देख सकती है तथा उनके स्किल के मुताबिक अपनी जरूरत के अनुसार उन्हें अपने यहां रोजगार दे सकती हैं. पोर्टल पर श्रमिकों का 50 तथा उनका मोबाइल नंबर दिया गया है ऐसे में औद्योगिक इकाइयों के संचालक स्थानीय श्रमिकों की पहचान कर स्किल के मुताबिक उन्हें रोजगार दे सकते हैं.

- जिला पदाधिकारी के निर्देश पर 40 हज़ार प्रवासी श्रमिकों का डाटा ऑनलाइन पोर्टल पर किया गया है अपलोड
- बंद पड़े औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों के पुनर्स्थापन के लिए भी किए जा रहे हैं प्रयास

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक तरफ जहां बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार उद्योगों के पुनर्स्थापन के लिए प्रयासरत है वहीं, दूसरी तरफ प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मिले इसके लिए भी सरकार लगातार कार्य कर रही है. सरकार के द्वारा श्रम संसाधन पोर्टल पर सभी प्रवासी श्रमिकों का ऑनलाइन डाटा फीड कर दिया गया है. जहां से उद्योगपति अथवा अन्य संस्थाएं अपनी जरूरत के हिसाब से श्रमिकों को रोजगार देने के काम में जुट गई है. सीमेंट पाइप बनाने वाली गजेंद्र ह्यूम पाइप कंपनी के द्वारा 40 प्रवासी श्रमिकों को उनकी औद्योगिक इकाई में रोजगार देने के लिए चयनित किया गया है.

पिछले दिनों जिला पदाधिकारी अमन समीर ने यह जानकारी दी थी कि जिले में तकरीबन 40 हज़ार प्रवासी श्रमिक पहुंचे हैं. जिनकी स्किल मैपिंग करा कर  ऑनलाइन पोर्टल पर उनका डाटा डाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि सभी श्रमिकों का डाटा ऑनलाइन पोर्टल पर डाल दिया गया है. जहां कोई भी संस्था अपना रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात श्रमिकों का डाटा देख सकती है तथा उनके स्किल के मुताबिक अपनी जरूरत के अनुसार उन्हें अपने यहां रोजगार दे सकती हैं. पोर्टल पर श्रमिकों का 50 तथा उनका मोबाइल नंबर दिया गया है ऐसे में औद्योगिक इकाइयों के संचालक स्थानीय श्रमिकों की पहचान कर स्किल के मुताबिक उन्हें रोजगार दे सकते हैं.

औद्योगिक इकाइयों के पुनर्स्थापन से काफी संख्या में प्रवासियों को मिलेगा रोजगार:

बताया जा रहा है कि बक्सर औद्योगिक क्षेत्र में कुल 108 औद्योगिक इकाइयां स्थापित की गई थी लेकिन वर्तमान में केवल 42 औद्योगिक इकाइयां ही संचालित हो रही है. शेष इकाइयां विभिन्न कारणों से बंद पड़ी है. सरकार से मिले निर्देशों के आलोक में बियाडा के अधिकारी ऐसी इकाइयों को चिन्हित करते हुए उनके संचालकों से संपर्क स्थापित कर उन्हें पुनर्स्थापन के लिए प्रेरित कर रही हैं. हालांकि, जो लोग दोबारा उद्योग स्थापित करने की बात नहीं सोच रहे होंगे उनके इकाइयों के लीज़ को रद्द कर दिया जाएगा.











Post a Comment

0 Comments