ग्रामीणों ने अधेड़ को पीटा, मरा समझकर नाले में फेंका, इलाज के दौरान मौत ..

बताया कि उक्त व्यक्ति को मारपीट कर फेंक दिया गया था. बाद में उसके इलाज के दौरान मौत हो गई है. हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. लेकिन पुलिस अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.  मामले में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.

- बगेन थाना क्षेत्र के पोखराहा गाँव का है मामला
- पुलिस ने कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज की प्राथमिकी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: बगेन थाना क्षेत्र के पोखरा मोड़ के समीप एक अधेड़ को मारपीट कर सड़क के किनारे फेंक दिया गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त व्यक्ति को उठाकर इलाज के लिए रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां गंभीर हालत देखते हुए उसे बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उक्त व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात पोखराहा गाँव मोड़ के समीप उक्त व्यक्ति बैठा हुआ था. इसी बीच उधर से एक युवक आ रहा था. युवक को आते देख अधेड़ ने उस पर हमला कर दिया जिससे कि वह जख्मी हो गया. हमला होने के बाद युवक चिल्लाने लगा इसके बाद उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे और अधेड़ की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद उसे मरा हुआ समझकर लोगों ने उसे सड़क किनारे  नाले में फेंक दिया. इसी बीच रघुनाथपुर के चौकीदार को सूचना मिली कि पोखराहा के नाले में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है. चौकीदार ने तुरंत इसकी सूचना बगेन थाने की पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पाया कि उक्त व्यक्ति के साँसे चल रही हैं. पुलिस ने उसे इलाज के लिए रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां, चिकित्सकों ने गंभीर हालत में उसे अस्पताल रेफर कर दिया. 

इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी. हालांकि, अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति को मारपीट कर फेंक दिया गया था. बाद में उसके इलाज के दौरान मौत हो गई है. हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. लेकिन पुलिस अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.  मामले में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.











Post a Comment

0 Comments