राजद अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बने संतोष भारती ..

उन्होंने पार्टी आलाकमान के इस फैसले पर आभार व्यक्त करते हुए बताया कि पूर्व की भांति ही आगे भी वह पार्टी के प्रति निष्ठावान रहते हुए वंचितों की आवाज बुलंद करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति/ जनजाति के लोगों के अधिकारों के लिए वह सदैव समर्पित रहेंगे.

- मनोनयन के लिए पार्टी के आला अधिकारियों का जताया आभार
- कहा, निष्ठा पूर्वक करेंगे कर्तव्य व दायित्व का निर्वहन


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय जनता दल अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के रूप में राजद नेता संतोष भारती का मनोनयन किया गया है. इस संदर्भ में जारी पत्र के आलोक में जानकारी देते हुए संतोष भारती ने बताया कि वह पिछले डेढ़ दशक से ज्यादा समय से जनता दल तथा राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं. ऐसे में पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाया है. उन्होंने कहा कि वह अपने कर्तव्य एवं दायित्व का बेहतर तरीके से निर्वहन करने के लिए कृत संकल्पित हैं. उन्होंने पार्टी आलाकमान के इस फैसले पर आभार व्यक्त करते हुए बताया कि पूर्व की भांति ही आगे भी वह पार्टी के प्रति निष्ठावान रहते हुए वंचितों की आवाज बुलंद करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति/ जनजाति के लोगों के अधिकारों के लिए वह सदैव समर्पित रहेंगे.

संतोष भारती को नई जिम्मेदारी मिलने पर राजद नेताओं ने खुशी जाहिर की है. जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह के साथ-साथ राजद नेता गोविंद जायसवाल एवं अन्य लोगों ने भी उन्हें बधाई तथा शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.











Post a Comment

0 Comments