सूचना मिलते ही एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआइ अभिमन्यु सिंह को निलंबित कर दिया. वहीं, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अंगद यादव के खिलाफ मिली शिकायत के आलोक में दो साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद उन्हें लाइन क्लोज़ कर दिया.
- शराब बरामदगी मामले में नावानगर के एसआई न्यायालय में ससमय नहीं दाखिल कर पाए थे चार्जशीट
- यातायात प्रभारी के विरुद्ध लगातार मिल रही थी शिकायत
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शराब तस्करी मामले में न्यायालय में चार्जशीट देरी से देना एक एसआई को महंगा पड़ गया. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने उन्हें निलंबित करते हुए लाइन क्लोज़ कर दिया है. वहीं, नगर के यातायात प्रभारी के खिलाफ मिली शिकायत के आलोक में उन्हें भी लाइन क्लोज़ कर दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक चार्जशीट लेट देने के मामले में नावानगर में पदस्थापित एसआई अभिमन्यु सिंह को निलंबित कर दिया गया है. अभिमन्यु सिंह को शराब के मामले में एक कोर्ट में चार्जशीट देना था. लेकिन कोर्ट के कई बार आदेश मिलने के बाद भी अभिमन्यु सिंह चार्जशीट नहीं दे रहे थे. जहां कोर्ट ने इसकी जानकारी एसपी उपेंद्रनाथ को दी. सूचना मिलते ही एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआइ अभिमन्यु सिंह को निलंबित कर दिया. वहीं, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अंगद यादव के खिलाफ मिली शिकायत के आलोक में दो साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद उन्हें लाइन क्लोज़ कर दिया. एसपी के इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मचा है. विभाग में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है.
0 Comments