सुजीत गुप्ता के हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम ..

कहा कि अगर 72 घंटे में आरोपित गिरफ्तार नहीं किए गए तो बक्सर बंद करने का आह्वान किया जाएगा. सभा स्थल से दर्जनों लोग प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाते हुए जमुना चौक, ठठेरी बाजार, सत्यदेव गंज, पुलिस चौकी, रामरेखा घाट, पीपी रोड होते हुए मुनीम चौक के रास्ते सभा स्थल पर पहुंचे, जहां प्रदर्शन को समाप्त किया गया.

- राष्ट्रीय वैश्य महासभा के बैनर तले आयोजित की गई सर्वदलीय आक्रोश सभा तथा मार्च
- कहा, अगर 72 घंटे में नहीं गिरफ्तार हुए आरोपित तो किया जाएगा बक्सर बंद

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढी़ थाना क्षेत्र के उनवास गांव में हुए सुजीत गुप्ता हत्याकांड के 27 दिन बीतने के बाद भी किसी अपराधी के गिरफ्तार नहीं होने पर राष्ट्रीय वैश्य महासभा के बैनर तले एक सर्वदलीय आक्रोश सभा का आयोजन किया गया. मौके पर सुजीत गुप्ता के पिता तारकेश्वर साह, भाई अजीत गुप्ता के साथ महिला विकास सेवा संस्थान की महिलाएं तथा विभिन्न दलों के कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 72 घंटे में आरोपित गिरफ्तार नहीं किए गए तो बक्सर बंद करने का आह्वान किया जाएगा. सभा स्थल से दर्जनों लोग प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाते हुए जमुना चौक, ठठेरी बाजार, सत्यदेव गंज, पुलिस चौकी, रामरेखा घाट, पीपी रोड होते हुए मुनीम चौक के रास्ते सभा स्थल पर पहुंचे, जहां प्रदर्शन को समाप्त किया गया.

मौके पर वैश्य महासभा के प्रदेश सचिव तथा जायसवाल क्लब के बिहार प्रभारी सह राजद के नगर अध्यक्ष गोविंद जायसवाल, जिलाध्यक्ष राजू केसरी, राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, राजद महिला जिलाध्यक्ष ममता देवी, राजद नगर महिला अध्यक्ष चंदा बेगम, राजद एससी-एसटी जिलाध्यक्ष संतोष भारती, एससी-एसटी नगर अध्यक्ष रानी पासवान, युवा जिलाध्यक्ष सतेंद्र आजाद, चंदन गोंड़ जायसवाल क्लब के लक्ष्मण कुमार, आलोक कुमार, मुन्ना कुमार, पिंटू कुमार, रवि कुमार, राजेश, राहुल, कन्हैया, आशीष, मुकेश, राजेश, मनीष, रंभा देवी, मीना देवी, अमीना बेगम, उर्मिला देवी, मीना पटेल, गुड़िया देवी, बबन राजभर, मोहित कुशवाहा समेत कई लोग मौजूद रहे.












Post a Comment

0 Comments