जब अनलॉक में काम शुरू हुआ तो मजदूर रखे बिजली के ड्रम वाले स्थान पर पहुचे तो देखा की बिजली का ड्रम गायब था उसके बाद स्वयं ड्रम स्थल पर ठेकेदार पहुच जांच किया तो यह बात साबित हो गई कि बिजली की तार का ड्रम की चोरी कर ली गई है.
- कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के उड़िआनगंज गांव में हुई घटना
- ठीकेदार के बयान के आधार पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र के उड़ियानगंज गांव से 15 लाख रुपये के बिजली के तारों की चोरी कर ली गई है. मामले को लेकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामला दर्ज होने के साथ ही पुलिस जांच में जुट गई है.
इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार डुमरांव पावर ग्रिड से सोवा पावर सबस्टेशन तक 33 केवी की तार लगाने का काम चल रहा था. इसी बीच सरकार द्वारा लॉक डाउन लगा दिया गया. उसके बाद तार खींचने का काम बंद हो गया. इस दौरान उड़ियायानगंज गांव से पश्चिम रेलवे लाइन से दक्षिण एक बिजली का बड़ा ड्रम मजदूरों द्वारा कार्यस्थल पर छोड़ दिया गया जब अनलॉक में काम शुरू हुआ तो मजदूर रखे बिजली के ड्रम वाले स्थान पर पहुचे तो देखा की बिजली का ड्रम गायब था उसके बाद स्वयं ड्रम स्थल पर ठेकेदार पहुच जांच किया तो यह बात साबित हो गई कि बिजली की तार का ड्रम की चोरी कर ली गई है.
इस चोरी की घटना को लेकर बिजली ठेकेदार बल्लू कुमार सिंह के लिखित बयान पर स्थानीय थाना में शनिवार की शाम अज्ञात लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय ने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
0 Comments