कृष्णाब्रह्म बाजार से साइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच पीछे से तेज गति से आ रही स्कार्पियो ने साइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मार दी.जिससे वृद्ध बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना के बाद स्कार्पियो चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
- कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 84 के बड़का ढकाइच गांव के समीप हुआ हादसा
- वाहन लेकर भागने में सफल रहा स्कार्पियो चालक
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-84 के बड़का ढकाइच गांव के समीप साइकिल सवार 55 बर्षीय वृद्ध को एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी. इस घटना में बुरी तरह घायल वृद्ध की मौत इलाज के लिए ले जाते समय हो गई. वहीं, घटना के बाद स्कार्पियो चालक स्कॉर्पियो लेकर भागने में सफल रहा.
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम बड़का ढकाइच गांव निवासी 55 वर्षीय ददन शर्मा कृष्णाब्रह्म बाजार से साइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच पीछे से तेज गति से आ रही स्कार्पियो ने साइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मार दी.जिससे वृद्ध बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना के बाद स्कार्पियो चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
वहीं, घटना के बाद परिजनों द्वारा इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां गम्भीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने बक्सर रेफर कर दिया. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में वृद्ध की मौत रास्ते में हीं हो गई.
0 Comments