फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने घटनास्थल को घेरकर साक्ष्य एकत्रित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आसपास के लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
- हत्या की आशंका से दहला इलाका, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची
- एसडीपीओ गौरव पांडेय ने कहा- हर पहलू से की जा रही जांच
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के कठहवा गंगा घाट के पास गुरुवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों ने गंगा किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा. देखते ही देखते घाट पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक के हाथ-पैर बंधे हुए थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने घटनास्थल को घेरकर साक्ष्य एकत्रित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आसपास के लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
घटनास्थल पर एसडीपीओ गौरव पांडेय स्वयं पहुंचे और नगर थानाध्यक्ष के साथ मौके का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. शव की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए हर बिंदु पर जांच की जा रही है.
मृतक ने काले रंग की टी-शर्ट और पैंट पहन रखी थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
एसडीपीओ ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति की पहचान इस शव से मिलती-जुलती हो, तो तुरंत सूचना दें, ताकि परिजनों तक खबर पहुंचाई जा सके और जांच में सहयोग मिल सके. फिलहाल पुलिस सभी कोणों से मामले की तहकीकात में जुटी है.
0 Comments