डॉ. मनोज कुमार पांडेय फिर से बने बक्सर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ..

कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए सम्मान की बात है और इसे वे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाएंगे. उन्होंने कहा, “प्रदेश अध्यक्ष ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उसे मैं पूरी मेहनत से सार्थक करूंगा. 





                                         


प्रदेश अध्यक्ष ने निलंबन वापस लेकर सौंपी जिम्मेदारी
कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से किया स्वागत, जिले में दिखा उत्साह

बक्सर. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश राम के निर्देश पर डॉ. मनोज कुमार पांडे का निलंबन वापस लेते हुए उन्हें एक बार फिर बक्सर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह तीसरी बार है जब डॉ. पांडे को बक्सर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया है. उनके पुनर्नियुक्त होने की खबर मिलते ही जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और पार्टीजनों ने उन्हें फूल-मालाओं और अंगवस्त्र से सम्मानित किया.

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. प्रमोद ओझा ने इस निर्णय को सराहनीय बताया. उन्होंने कहा कि डॉ. पांडे का पार्टी के प्रति समर्पण और संगठन के लिए लगातार किए गए संघर्षों को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष का यह फैसला स्वागतयोग्य है. उन्होंने कहा कि डॉ. पांडे ने अपने 38 वर्षों के राजनीतिक जीवन में कभी संघर्ष से पीछे नहीं हटे और हमेशा कांग्रेस की विचारधारा को धरातल पर उतारने का कार्य किया है.

इस अवसर पर डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए सम्मान की बात है और इसे वे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाएंगे. उन्होंने कहा, “प्रदेश अध्यक्ष ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उसे मैं पूरी मेहनत से सार्थक करूंगा. राहुल गांधी जी के नेतृत्व में संविधान की रक्षा और लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य जारी रहेगा.”

उन्होंने आगे कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूरी मजबूती से मैदान में उतरेगी और कार्यकर्ताओं के सहयोग से जिले में जीत सुनिश्चित की जाएगी.

इस मौके पर पार्टी कार्यालय में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे. वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनय कुमार सिंह, भोला ओझा, त्रिलोकीनाथ मिश्रा, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजय कुमार पांडे, महिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मला देवी, पप्पू दुबे, अभय मिश्रा, रोहित उपाध्याय, उपेंद्र ओझा, अजय कुमार यादव, दीपक पांडे, कुमकुम देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी और विश्वास जताया कि डॉ. पांडे के नेतृत्व में बक्सर जिला कांग्रेस एक बार फिर मजबूत रूप से उभरेगी.












Post a Comment

0 Comments