ऐसे में लोगों को संदेह है कि कहीं उसे कोरोना संक्रमण तो नहीं इस संदेह के कारण न्यायिक कर्मियों से लेकर पुलिसकर्मियों तक के बीच में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा बताते हैं कि अभी कोरोना संक्रमण से संबंधित जांच रिपोर्ट नहीं आई है और जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आती तब तक कुछ भी कहना सही नहीं होगा.
- शराब के एक मामले में अपने साथी के साथ गिरफ्तार किया गया था बंदी
- सदर अस्पताल में कराया गया था भर्ती, बेहतर इलाज के लिए किया गया था पटना रेफर
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: शराब मामले में फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां वह बेहोश होकर गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल तथा फिर रेफर किए जाने के पश्चात पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि अभियुक्त की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई है. माना जा रहा है कि उसे कोई अज्ञात बीमारी रही होगी लेकिन, सूत्रों के अनुसार उसे शनिवार को कोरोना वायरस वार्ड में भर्ती किया गया था. ऐसे में लोगों को संदेह है कि कहीं उसे कोरोना संक्रमण तो नहीं इस संदेह के कारण न्यायिक कर्मियों से लेकर पुलिसकर्मियों तक के बीच में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा बताते हैं कि अभी कोरोना संक्रमण से संबंधित जांच रिपोर्ट नहीं आई है और जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आती तब तक कुछ भी कहना सही नहीं होगा.
इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार नया भोजपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत विगत 17 जून को पूर्व के एक शराब मामले में फरार अभियुक्त पुराना भोजपुर निवासी रमेश चौधरी को पुलिस ने शराब के मामले में एक अन्य अभियुक्त भंवर चौधरी के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस दोनेां को कोर्ट में पेशी के लिए लेकर गई थी, तभी अचानक रमेश चौधरी गिरकर अचेत हो गया. आनन फानन में पुलिस उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराई, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार एवं जांच के बाद बंदी को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पटना जाने के बाद पहले उसे जेनरल वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था, इस बीच अचानक शनिवार को हालत खराब होने के बाद उसे कोरोना वार्ड में भर्ती करा दिया गया. जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई.
कैदी के मौत सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है. हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि अभियुक्त को कोरोना था या नहीं. इसकी पुष्टि करते पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. वैसे जानकारी के अनुसार अभियुक्त को पूर्व से शराब पीने से होने वाली कोई बिमारी थी. वैसे मृतक के कोरोना वायरस जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
0 Comments