जैसे ही वह अपने गाँव से कुछ दूरी पर पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रही एक तेज गति बाइक ने महिला को धक्का मार दिया. जिसमे महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई. स्थानीय लोगों ने महिला को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
- धनसोई थाना क्षेत्र सिकठी गाँव के समीप हुआ हादसा
- घटना को अंजाम देने के बाद बाइक लेकर भागने में सफल रहा बाइक चालक
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धनसोई थाना के सिकठी गाँव के समीप एक तेज गति से रही बाइक ने एक महिला को धक्का मार दिया. जिसमे महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई. स्थानीय लोगों ने महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला की मौत हो गई. वहीं, बाइक चालक बाइक लेकर भागने में सफल रहा. मृतक सिकठी गांव की रहने वाली मुंडेश्वरी देवी बताई जाती है.
धनसोई थानाध्यक्ष बिगाऊ राम ने बताया कि सोमवार को महिला अपने बेटे के साथ अपने गाँव से कही जा रही थी. जैसे ही वह अपने गाँव से कुछ दूरी पर पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रही एक तेज गति बाइक ने महिला को धक्का मार दिया. जिसमे महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई. स्थानीय लोगों ने महिला को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां महिला की रास्ते मे ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
0 Comments