उन्होंने उम्मीद जताई है कि पूर्व की तरह ही आगे भी वह समाज का संगठन के हित में कार्य करते रहेंगे. समरेश कुमार सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताते हुए उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की बात कही है.
- प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र नीरज ने पत्र लिखकर सौंपी जिम्मेदारी
- समाज का संगठन के प्रति समर्पण तथा कार्य क्षमता को देखकर कार्यभार सौंपने की कही बात
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के द्वारा समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पद की जिम्मेदारी जदयू नेता समरेश कुमार सिंह उर्फ झूलन सिंह को सौंपी गई है. प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र नीरज ने इस संदर्भ में झूलन सिंह को पत्र लिखकर सूचित किया है कि समाज एवं संगठन के प्रति उनके समर्पण एवं पार्टी हित में किए गए कार्य तथा उनकी कार्य क्षमता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
उन्होंने उम्मीद जताई है कि पूर्व की तरह ही आगे भी वह समाज का संगठन के हित में कार्य करते रहेंगे. समरेश कुमार सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताते हुए उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वह पार्टी आलाकमान के द्वारा मिले निर्देशों के आलोक में कार्य करेंगे.
0 Comments