पटना जाने के बाद कोरोना संक्रमित हुई थी बक्सर की महिला ..

ऐसे में बक्सर में भी महिला के कोंटेक्ट में आए लोगों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि सभी लोगों की कोरोना टेस्ट कराई जाएगी. हालांकि, संक्रमित महिला के काफी दिनों से बाहर रहने के कारण इलाके को सील करने जैसी कार्रवाई नहीं की जा रही है.
- 25 दिन पूर्व पटना के आईजीआईएमएस में इलाज कराने पहुंची थी महिला, अभी भी चल रहा है इलाज
- कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर की जा रही है संपर्क में आए लोगों की पहचान करने की कोशिश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संक्रमण का दायरा एक बार फिर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है पहले जहां नया भोजपुर के कंटेनमेंट जोन में ही अधिकांश मामले सामने आए थे वहीं, अब कोरोना वायरस का दायरा बढ़ गया है. ब्रह्मपुर, राजपुर, नावानगर, सिमरी, डुमरांव के बाद अब बक्सर नगर में भी कोरोना वायरस संक्रमण का मामला सामने आया है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि जिस महिला में यह संक्रमण पाया गया है. बताया जा रहा है कि वह पटना जाने के बाद संक्रमित हुई है. ऐसे में राहत की खबर यह है कि बक्सर में उसके संपर्क में आए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमित होने की संभावना बिल्कुल में नगण्य हो जा रही है. हालांकि, जिला प्रशासन के द्वारा एहतियात के तौर पर कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर महिला के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है.

25 दिन पहले पटना के आई.जी.आई.एम.एस.में इलाज कराने गई थी महिला:

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की मानें तो जिस महिला में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है वह महिला पिछले 25 दिनों पूर्व पटना में इलाज कराने के लिए गई थी. पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में अभी भी उसका इलाज चल रहा है. पटना में ही संक्रमण के लक्षण सामने आने के बाद उसके स्वाब का नमूना जांच के लिए भेजा गया, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई हालांकि, बक्सर की मूल निवासी होने के कारण बक्सर में भी जिला प्रशासन संक्रमण की बात को लेकर खासा एहतियात बरत रहा है. ऐसे में बक्सर में भी महिला के कोंटेक्ट में आए लोगों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि सभी लोगों की कोरोना टेस्ट कराई जाएगी. हालांकि, संक्रमित महिला के काफी दिनों से बाहर रहने के कारण इलाके को सील करने जैसी कार्रवाई नहीं की जा रही है.












Post a Comment

0 Comments