बड़ा फैसला: बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में नहीं आयोजित होगा श्रावणी मेला ..

मौके पर कोरोना वायरस के परिपेक्ष्य में यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष श्रावणी मेला जो आगामी 6 जुलाई से शुरू हो रहा है उसे स्थगित किया जाए. जिससे की महामारी के फैलाव को रोका जा सके. 

- कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पुजारी समिति के द्वारा लिया गया निर्णय
- मुंडन तथा विवाह आदि संस्कार पर भी रहेगा प्रतिबंध

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ पुजारी समिति कार्यकाल में पूजा समिति एवं प्रखंड प्रशासन की संयुक्त बैठक की गई. बैठक में श्रावणी मेला का आयोजन  स्थगित करने के संदर्भ में निर्णय लिया गया. ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोका जा सके. बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, मंदिर पुजारी समिति अध्यक्ष, मंदिर पुजारी समिति सचिव, कोषाध्यक्ष तथा अन्य सदस्य गण गोपीनाथ पांडेय, सुनील पांडेय, टुनटुन पांडेय, हृदयानंद पांडेय, मनोज पांडेय, विजय गोपाल पांडेय, नित्यानंद पांडेय, बिहारी जी पांडेय समेत कई लोग मौजूद रहे.

मौके पर कोरोना वायरस के परिपेक्ष्य में यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष श्रावणी मेला जो आगामी 6 जुलाई से शुरू हो रहा है उसे स्थगित किया जाए. जिससे की महामारी के फैलाव को रोका जा सके. ब्रह्मपुर चौराहा से रघुनाथपुर तक पूरे सावन महीने में लगने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को कम किया जा सके और कोरोना वायरस का संक्रमण रोका जा सके. श्रावणी मेला के दौरान होने वाले सभी प्रकार के सांस्कृतिक, धार्मिक, कार्यक्रम यथा-मुंडन तथा विवाह आदि पर भी पूर्णता रोक लगा दी गई है.











Post a Comment

0 Comments