बच्चों ने इसकी सूचना अपने घर वालों को दी सूचना मिलते ही गांव के लोगों ने सिकरौल थाना पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
- सिकरौल थाना क्षेत्र के गोपपुर गांव की है घटना, दर्ज कराई गई हत्या की प्राथमिकी
- सोमवार की शाम पति ने दिया घटना को अंजाम
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: सिकरौल थाना क्षेत्र के गोपुर गांव में सोमवार की शाम एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी और फरार हो गया. बताया जा रहा है कि मौके पर पत्नी की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद मृतक के पति और ससुर भागने में सफल रहे. बाद में इस घटना की सूचना स्थानीय गांव के बच्चों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गोपुर गांव के रहने वाले लल्लू यादव उर्फ राजा यादव ने अपनी पत्नी को सोमवार की शाम गोली मार दी तथा फरार हो गया. घटना का पता उस समय चला जब गांव के बच्चे सोमवार की शाम लल्लू यादव के घर पहुंचे. उन्होंने देखा कि लल्लू यादव की पत्नी शारदा देवी बिस्तर पर पड़ी पड़ी है. उसके शरीर से खून निकल रहा है. बच्चों ने इसकी सूचना अपने घर वालों को दी सूचना मिलते ही गांव के लोगों ने सिकरौल थाना पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना की जांच उपरांत पुलिस को यह ज्ञात हुआ कि महिला की हत्या उसी के पति लल्लू यादव और उसके ससुर जनार्दन यादव ने मिलकर की है तथा दोनों गायब है उसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मृतका की मां ने मौके पर पहुंचकर पति और ससुर के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है. घटना की पुष्टि करते हुए सिकरौल थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि, आपसी विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर दी है. उसके बाद मृतक का प्रथम ससुर दोनों फरार हैं. दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
0 Comments