इस प्रकार सभी डाटा एंट्री ऑपरेटरों के परिवार के सामने भुखमरी के समस्या उत्पन्न हो सकती है. जिसका कर्मचारी संघ जोरदार विरोध करता है और सरकार को यह बताना चाहता है कि, जल्द से जल्द इन लोगों के पक्ष में स्वास्थ्य विभाग सशर्त समायोजन करें.
- जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
- सरकार से की मांग, कहा - नहीं मानने पर किया जाएगा आंदोलन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा संचालित आउटसोर्सिंग डाटा एंट्री ऑपरेटर संघर्ष समिति द्वारा मंगलवार को एक दिवसीय कार्य बहिष्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह के द्वारा की .इसके बावजूद राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा मेसर्स उर्मिला इंटरनेशनल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पटना से इकरारनामा के अनुसार सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर को परीक्षा, टाइप टेस्ट, मेरिट एवं रोस्टर के उपरांत किसी और जिला में भेजने के लिए सहमति मांगी जा रही है. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि सभी को हटाने की साजिश की जा रही है. इस प्रकार सभी डाटा एंट्री ऑपरेटरों के परिवार के सामने भुखमरी के समस्या उत्पन्न हो सकती है. जिसका कर्मचारी संघ जोरदार विरोध करता है और सरकार को यह बताना चाहता है कि, जल्द से जल्द इन लोगों के पक्ष में स्वास्थ्य विभाग सशर्त समायोजन करें. यदि ऐसा नहीं होता है तो सभी मिलकर आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे. जिलेभर के डाटा एंट्री ऑपरेटरों की उपस्थिति मैं मंगलवार को कार्य बहिष्कार किया गया.
मौके पर धर्मेंद्र पाठक, अर्जुन सिंह, महाचंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, रवि लाल, ऋषिकेश कुमार, अमित कुमार उपाध्याय, नीतू कुमारी, प्रगति पांडेय, अजय कुमार, नितिन राय, हिमांशु शुक्ला, अजय, अमित, गुड्डू, शशि, ओंकार, रिंकू कुमारी, बिंदेश्वर उपाध्याय, राजीव मिश्रा, राजेश तिवारी, गोपाल जी, संतोष, रोशन, श्रीकांत राकेश, गोविंद जी दूबे एवं सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर मौजूद रहे.
0 Comments