मानसून को देखकर बढ़ी प्रशासन की चिंता, मुसाफिर गंज मोहल्ले से जल निकासी की हुई व्यवस्था ..

उधर, मानसून आ जाने के बाद मोहल्ले के लोग जलजमाव से त्रस्त हो जाएंगे. ऐसे में तात्कालिक रूप से जल निकासी के मार्ग को बनाया गया जिससे कि मोहल्ले का पानी निकल कर वीर कुंवर सिंह कॉलोनी होते हुए नहर में जाकर गिर सके.
बाजार समिति रोड में जल निकासी की तात्कालिक व्यवस्था देखते एसडीएम

- मुसाफिर गंज मोहल्ले से जल निकासी के लिए की गई तात्कालिक व्यवस्था, पहुंचे एसडीओ, किया निरीक्षण
- बरसात पूर्व नगर परिषद को दिया गया है सभी नालियों की उड़ाही का निर्देश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मानसून के आने के साथ ही जलजमाव को लेकर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. एक तरफ जहां नगर परिषद नालियों की सफाई के लिए प्रयास कर रहा है वहीं, दूसरी तरफ अनुमंडलाधिकारी के स्तर से यह प्रयास किया जा रहा है कि बारिश के मौसम में जलजमाव की समस्या ना आए. जिसके मद्देनजर एसडीएम स्वयं विभिन्न मोहल्लों का निरीक्षण कर जल निकासी की व्यवस्था को सुनिश्चित कर रहे हैं.

ऐसे ही प्रयास के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय मंगलवार को नगर के मुसाफिर गंज मोहल्ले में पहुंचे. बताया जा रहा है कि मुसाफिर गंज मोहल्ले से जल निकासी के लिए बाजार समिति रोड में नाला बनाया जाना है. हालांकि, टेंडर आदि की प्रक्रिया नहीं पूरी होने के कारण अभी निर्माण कार्य में देरी है. उधर, मानसून आ जाने के बाद मोहल्ले के लोग जलजमाव से त्रस्त हो जाएंगे. ऐसे में तात्कालिक रूप से जल निकासी के मार्ग को बनाया गया जिससे कि मोहल्ले का पानी निकल कर वीर कुंवर सिंह कॉलोनी होते हुए नहर में जाकर गिर सके.

अनुमंडल पदाधिकारी ने बाजार समिति रोड में स्वयं पहुंचकर जल निकासी के लिए बनाए गए तात्कालिक व्यवस्था का निरीक्षण किया. उनके साथ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार भी मौजूद थे. एसडीएम ने कहा कि नगर परिषद को निर्देशित किया गया है कि बरसात से पूर्व पूरे नगर में नालियों की सफाई सुनिश्चित करा ली जाए ताकि, जल नगर में निकासी में कोई समस्या नहीं आए तथा जल जमाव कहीं ना हो.











Post a Comment

0 Comments