पाण्डेय पट्टी प्रीमियर लीग का हुआ आयोजन, पहले मैच में मंझरिया रहा विजयी ..

आयोजनकर्ता ने कहा कि संक्रमण काल में शारीरिक चुस्ती-फुर्ती भी बनाए रखना बेहद जरूरी है. शरीर स्वस्थ रहेगा तो रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी. ऐसे में इसी उद्देश्य को लेकर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है.

- पांडेय पट्टी में शनिवार से शुरू हुआ क्रिकेट लीग मैच
- डे-नाइट आयोजन का लुत्फ उठाने पहुंचे थे कई क्रिकेट प्रेमी, आज करहँसी में 2 बजे होगा मैच


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड के पांडेय पट्टी में पांडेय पट्टी प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया. लीग में पाण्डेय पट्टी, सोंधिला, लालगंज, चक्रहँसी, मंझरिया, करहंसी की टीम शामिल हो रही है. डे-नाइट चलने वाले लीग के पहले मैच में पांडेय पट्टी बनाम मंझरिया मैच खेला गया. पांडेय पट्टी खेल मैदान में आयोजित मैच में मंझरिया की टीम ने पांडेय पट्टी को हरा दिया.

मौके पर आयोजनकर्ता ने कहा कि संक्रमण काल में शारीरिक चुस्ती-फुर्ती भी बनाए रखना बेहद जरूरी है. शरीर स्वस्थ रहेगा तो रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी. ऐसे में इसी उद्देश्य को लेकर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है. 

मौके पर मैच देखने के लिए  विभिन्न विभिन्न गांवों से कई खेल प्रेमी पहुंचे हुए थे. सभी ने देर रात तक चले मैच का आनंद लिया. इस दौरान खेल मैदान में लाइटिंग आदि की बेहतर व्यवस्था की गई थी जिससे कि किसी बड़े आयोजन का एहसास हो रहा था. मौके पर आयोजनकर्ता पांडेय पट्टी के निवासी नंदन सिंह तथा उनकी टीम सुनील मिश्रा मिकी पांडेय रिंकू यादव समेत कई लोग मौजूद रहे.

बताया जा रहा है कि क्रिकेट क्रिकेट प्रेमियों के मनोरंजन के लिए रविवार को करहंसी गांव में भी शानदार क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है. यह मैच दिन में 2:00 बजे से करहँसी खेल मैदान में शुरू होगा.











Post a Comment

0 Comments