व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बरसात के पूर्व नगर परिषद के द्वारा नाली की सफाई करा लिए जाने की बात कही गई थी लेकिन, नाली की सफाई कराए जाने के साथ-साथ वार्ड में गंदगी फैलाई जा रही है. नाली से निकाली गई गंदगी को आखिर बाहर छोड़कर नगर परिषद कैसी सफाई कर रही है? लोगों ने कहा कि वार्ड पार्षद से शिकायत करने पर भी इस संदर्भ में कोई पहल नहीं की जा रही है.
- नगर परिषद के वार्ड संख्या एक में पिछले एक सप्ताह से सड़क पर रखा गया है नाली से निकाला कचरा
- स्थानीय लोगों का आरोप, शिकायत करने पर भी नहीं सुनते हैं वार्ड पार्षद
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: चरित्रवन के वार्ड नंबर एक में नाली की सफाई के दौरान नाली से निकाल कर कचरा बाहर रख दिए जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश उपज रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद के द्वारा कचरा निकाल कर उसे यूं ही रख दिया गया है. उसे हटाए जाने का कोई उपाय नहीं किया जा रहा. ऐसे में संक्रमण काल में कई प्रकार के रोग होने की आशंका बढ़ गई है. स्थानीय निवासी राजीव ठाकुर, तेज नारायण ठाकुर, ललन राय, सानू जायसवाल, रामजी जायसवाल, कपिल शर्मा, छोटे, राजा जायसवाल ने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बरसात के पूर्व नगर परिषद के द्वारा नाली की सफाई करा लिए जाने की बात कही गई थी लेकिन, नाली की सफाई कराए जाने के साथ-साथ वार्ड में गंदगी फैलाई जा रही है. नाली से निकाली गई गंदगी को आखिर बाहर छोड़कर नगर परिषद कैसी सफाई कर रही है? लोगों ने कहा कि वार्ड पार्षद से शिकायत करने पर भी इस संदर्भ में कोई पहल नहीं की जा रही है.
इस संदर्भ में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार से उनका सरकारी नंबर 93868 63960 पर बात कर उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया लेकिन फोन नहीं उठाने के कारण उनका पक्ष नहीं ज्ञात हो सका. इसके साथ ही सिटी मैनेजर असगर अली के फोन नंबर 7667809037 पर भी फोन करने पर उनसे संपर्क नहीं हो सका.
0 Comments