गंगा समग्र की टीम हर घर जाकर पहुंचा रही प्रधानमंत्री का संदेश ..

कहा कि केंद्र की सरकार देश की एकता अखंडता को कायम रखने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसके अतिरिक्त कोरोना वायरस संक्रमण काल में भी जिस प्रकार से देश को बड़े संकट से बचाने के लिए कार्य किए गए हैं उसके प्रशंसा पूरा विश्व कर रहा है. संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री लोगों से सीधा संवाद नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने पत्र के माध्यम से अपनी बात जनता को बताई है.

- गंगा को लेकर जन जागरण लाने के लिए विभिन्न गांव में टीम करेगी जनसंपर्क
- प्रत्येक पंचायत में बनाए जाएंगे संयोजक तथा ग्राम समिति

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: गंगा समग्र की टीम ने डोर टू डोर जाकर प्रधानमंत्री का जनता के नाम खुला पत्र वितरित किया. दरअसल, प्रधानमंत्री का पत्र देश की जनता के नाम के कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा के द्वारा की गई है. इसी क्रम में गंगा समग्र की टीम ने भी संयोजक चंद्र भूषण ओझा के नेतृत्व में गंगा समग्र की टीम के सदस्य गणेश सिंह, अरुण गुप्ता, राजकुमार श्रीवास्तव, टुनटुन श्रीवास्तव, राजेश यादव, मृत्युंजय तिवारी, संजय ओझा, शिवानंद उपाध्याय, अवधेश कुमार, मनोज कुमार, मुकुन्द सनातन, निक्कू ओझा ने लोगों के बीच प्रधानमंत्री का संदेश पहुंचाने का कार्य किया.

इस दौरान सभी ने प्रधानमंत्री के द्वारा लिखे गए पत्र की प्रतियां लोगों के बीच वितरित की. मौके पर चंद्रभूषण ओझा ने कहा कि केंद्र की सरकार देश की एकता अखंडता को कायम रखने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसके अतिरिक्त कोरोना वायरस संक्रमण काल में भी जिस प्रकार से देश को बड़े संकट से बचाने के लिए कार्य किए गए हैं उसके प्रशंसा पूरा विश्व कर रहा है. संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री लोगों से सीधा संवाद नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने पत्र के माध्यम से अपनी बात जनता को बताई है.

उधर, गंगा समग्र योजना के तहत जिला में गंगा से सटे प्रखंड के सभी पंचायतों में संयोजक बनाए जाने के विषय पर सोमेश्वर स्थान में जिला संयोजक चंद्रभूषण ओझा की अध्यक्षता में एक बैठक की गई. बैठक में कहा गया कि गंगा समग्र की टीम  गंगा को लेकर जन जागरूकता के लिए प्रत्येक गांव में समिति बनाकर जन जागरण का प्रयास करेगी. बैठक में जिला सह संयोजक संजय ओझा, शिवानंद उपाध्याय, अवधेश कुमार, मनोज कुमार, मुकुन्द सनातन, निक्कू ओझा आदि शामिल थे.











Post a Comment

0 Comments