बाद में स्थानीय लोगों तथा चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों की सहायता से उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी मृत्यु की पुष्टि कर दी. उनकी जेब से मिले कागजातों के आधार पर उनके परिजनों को घटना की सूचना दी गई. बताया जा रहा है कि देर शाम परिजन सदर अस्पताल पहुंच चुके हैं.
- अपनी स्कूटी से जा रहे थे राजीव रंजन सिंह रोककर उतरे और फिर हो गई मौत
- बक्सर अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत थे डुमरांव के मूल निवासी राजीव रंजन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के ज्योति प्रकाश चौक के पास अनुमंडल कार्यालय के एक कर्मी की आकस्मिक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह अपनी स्कूटी से शाम तकरीबन 5:00 बजे ज्योति प्रकाश चौक पर पहुंचे. उन्होंने उसे स्टैंड किया और फिर अचानक से वहीं, गिर गए. स्थानीय लोगों ने देखा तो दौड़ने हुए वहां पहुंचे और उन्हें उठाकर पास में ही एक चबूतरे पर लिटाया लेकिन, तब तक उनकी जान जा चुकी थी. माना जा रहा है कि उनकी मौत हृदयाघात से हो गई है. हालांकि, फिर भी उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी मौत की पुष्टि की.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक डुमरांव स्टेशन रोड के मूल निवासी तथा बक्सर अनुमंडल कार्यालय में लिपिक सह पेशकार के तौर पर कार्यरत राजीव कुमार सिंह ऑफिस के किसी काम से बक्सर आए थे. जिसके बाद वह समाहरणालय की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया. बाद में स्थानीय लोगों तथा चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों की सहायता से उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी मृत्यु की पुष्टि कर दी. उनकी जेब से मिले कागजातों के आधार पर उनके परिजनों को घटना की सूचना दी गई. बताया जा रहा है कि देर शाम परिजन सदर अस्पताल पहुंच चुके हैं.
एसडीएम ने व्यक्त की शोक संवेदना:
एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय ने अपने कर्मी की मौत पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि वह बेहद कर्मठ एवं मिलनसार व्यक्ति थे. उनके निधन से व्यक्तिगत रूप से उन्हें भी काफी दुख हुआ है. भगवान उनके परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें.
0 Comments