सभी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी पूर्व सांसद अरुण कुमार की पार्टी ..

कार्यकर्ताओं ने बैठक के दौरान यह निर्णय लिया कि प्रदेश में व्याप्त अव्यवस्थाओं जैसे कि आए दिन हो रही हत्याओं, बदतर शैक्षणिक व्यवस्था तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में मजबूती से लड़ेगी.

- भारतीय सब लोग पार्टी की बैठक हुई संपन्न संगठन विस्तार व चुनाव रणनीति पर हुई चर्चा
- कार्यकर्ताओं ने कहा राज्य में व्याप्त अव्यवस्थाओं के खिलाफ चुनाव लड़ेगी पार्टी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के जहाज घाट स्थित पार्टी कार्यालय में भारतीय सब लोग पार्टी की बैठक जिलाध्यक्ष दिवाकर पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पार्टी के संगठन विस्तार एवं आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति के बारे में चर्चा हुई. भारतीय सब लोग पार्टी पूर्व सांसद डॉ. अरुण कुमार एवं पूर्व मंत्री एवं सांसद डॉ. रेणु कुशवाहा के नेतृत्व में प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जिले के विभिन्न इलाकों से जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैठक के दौरान यह निर्णय लिया कि प्रदेश में व्याप्त अव्यवस्थाओं जैसे कि आए दिन हो रही हत्याओं, बदतर शैक्षणिक व्यवस्था तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में मजबूती से लड़ेगी.

मौके पर जिला अध्यक्ष के साथ साथ प्रदेश संगठन सचिव नियामतुल्लाह फरीदी, मदन जी दूबे, चंदन राम, जितेंद्र ठाकुर, चंदेश्वर पांडेय, संतोष कुमार शर्मा, अरविंद चौबे, नीतीश पासवान, सौरभ तिवारी, देवेंद्र राम, विवेकानंद राम, रविकांत दूबे, मनोज कुशवाहा, हिमांशु यादव, रवि शंकर पासवान, शशिकांत राम, गौरव सिंह, प्रभाकर मिश्रा, रजनीश शुक्ला, लव जी राम समेत कई लोग उपस्थित रहे.










Post a Comment

0 Comments