बताया कि हर प्रखंड में एक रक्त वीरों का समूह बनाया जाएगा जो अनुमंडल और जिला के साथ आधिकारिक रूप से व्हाट्सएप समूह में जुड़ा होगा. वह रक्त वीर अपना व्हाट्सएप समूह बनाकर गांव-गांव तक जागरूकता लाने का प्रयास करेंगे ताकि रक्तदाताओं की संख्या में इजाफा हो.
- विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, सम्मानित किए गए रक्तवीर
- चेयरमैन ने बताया, रक्तदान के प्रति भ्रांतियों को दूर करने की है आवश्यकता
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रेडक्रॉस भवन में डॉ. आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले रक्त वीरों ने इस विशेष दिन पर रक्तदान कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. मौके पर यह बताया गया कि ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए तथा इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए प्रखंड स्तर पर रक्त वीरों का समूह बनाया जाएगा.
जानकारी देते हुए रेड क्रॉस के चेयरमैन डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि आयोजन बिहार सरकार और केंद्र सरकार के एडवाइजरी के अनुसार फिजिकल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए किया गया. उन्होंने बताया कि इस मौके पर तकरीबन 20 लोगों ने रक्तदान महादान किया. जिन्हें सम्मानित भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन पदाधिकारियों ने अपना बेहतर योगदान दिया उनमें वाइस चेयरमैन डॉ. शशांक शेखर, आपदा के प्रभारी राज ऋषि राय, आपदा के संजय सिंह "राजनेता", रेड क्रॉस के सदस्य प्रमोद अग्रवाल, कार्यकारी सदस्य गिरधारी लाल अग्रवाल रक्तदान शिविर पर उपस्थित थे.
लोगों को जागरूक करेंगे रक्तवीर:
चेयरमैन ने बताया कि शाम को एक सादे समारोह का आयोजन और परिचर्चा की गई. जिसमें साल भर में संस्था द्वारा या व्यक्तिगत रूप से के जाने वाले रक्तदान के आलोक में समर्पित दाताओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया. कांग्रेस उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा को इस वर्ष अत्याधिक रक्तदान करने हेतु सम्मानित किया गया.
मौके पर आइएमए के सचिव डॉ. वी के सिंह भी मौजूद रहे. ताकि, रक्त दान के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़े. डॉ. आशुतोष ने बताया कि हर प्रखंड में एक रक्त वीरों का समूह बनाया जाएगा जो अनुमंडल और जिला के साथ आधिकारिक रूप से व्हाट्सएप समूह में जुड़ा होगा. वह रक्त वीर अपना व्हाट्सएप समूह बनाकर गांव-गांव तक जागरूकता लाने का प्रयास करेंगे ताकि रक्तदाताओं की संख्या में इजाफा हो.
0 Comments