सभी ने प्रधानमंत्री मोदी की बातों को ध्यान से सुना. बताया जा रहा है कि बक्सर में भी श्रमिकों को कई तरह के कार्य प्रदान किए जाएंगे. जिसके लिए पूरी तैयारी की गई है पूर्व में ही श्रमिकों को उनकी योग्यता के मुताबिक श्रेणीबद्ध किया गया है.
![]() |
प्रधानमंत्री की बातों को सुनते जिले के पदाधिकारी |
- पीएम ने किया गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ
- बिहार, उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों के श्रमिकों को मिलेगा रोजगार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गांवों के उत्थान के लिए कार्य करने वाले श्रमिकों को उनके ही गांव में रोजगार देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ पीएम मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया गया. बताया जा रहा है कि योजना के तहत बिहार समेत छह राज्यों के 116 जिलों में 125 दिनों के इस अभियान के द्वारा मिशन मोड में काम किया जाएगा. जिसके तहत कुल 50 हज़ार करोड़ का खर्च करते हुए 25 विभिन्न प्रकार के कार्यों में श्रमिकों को रोजगार दिया जाएगा इस योजना में 12 दिन मंत्रालय भी शामिल रहेंगे. जिनमें ग्रामीण विकास, पंचायती राज, सड़क परिवहन, हाइवे, खनन, पेयजल तथा सैनिटाइजेशन शामिल होगा.
![]() |
प्रधानमंत्री की बातों को सुनते डीएम तथा डीडीसी |
योजना का शुभारंभ बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड के तेलिहर गांव से हुआ. शुभारंभ के दौरान बक्सर में जिला पदाधिकारी अमन समीर, उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी दिन में 11:00 बजे समाहरणालय के सभागार में टीवी स्क्रीन के सामने जमे रहे. सभी ने प्रधानमंत्री मोदी की बातों को ध्यान से सुना. बताया जा रहा है कि बक्सर में भी श्रमिकों को कई तरह के कार्य प्रदान किए जाएंगे. जिसके लिए पूरी तैयारी की गई है पूर्व में ही श्रमिकों को उनकी योग्यता के मुताबिक श्रेणीबद्ध किया गया है.
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि अभियान गरीब कल्याण तथा उसके रोजगार के लिए बहुत बड़ा अभियान साबित होगा. उन्होंने बताया कि यह अभियान गांव में रहने वाले श्रमिकों तथा नौजवानों के लिए समर्पित है. इस अभियान से आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी बल मिलेगा. पीएम ने कहा कि छोटे शहरों में स्थानीय से अलग उत्पाद बने, पैकिंग वाली चीजें बने, इसके लिए भी समूह बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब गांव में शहरों से ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल हो रहा है. गांव में इंटरनेट की स्पीड पहुंचे इससे जुड़े कार्य भी किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि कोरोना वायरस संक्रमण के इस काल में गांवों में रहते हुए गरीबों को किसी से कर्ज न लेना पड़े. पीएम ने कहा कि वह गरीबों के स्वाभिमान को समझते हैं.
0 Comments