बताया जा रहा है कि संदर्भ में कई वरीय अधिकारियों को भी सूचित किया गया लेकिन, किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष भी इस तरह की समस्या सामने आई थी, जिसके बाद प्रशासन की ओर से ईंट के टुकड़ों को गड्ढों में भरकर तात्कालिक राहत प्रदान की गई थी लेकिन, एक बार फिर गड्ढे उभरआए हैं, जिनका निदान आवश्यक हो गया है.
![]() |
गड्ढे में फंसी ट्रक से अनाज की बोरियां उतारते श्रमिक |
- कई बार गुहार लगाने पर भी अधिकारियों ने नहीं की सुनवाई, जिलाधिकारी से है उम्मीद
- बारिश में हुए जलजमाव के बाद सड़क और गड्ढे में अंतर हुआ खत्म
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: निशक्त तथा जरूरतमंदों की सहायता के लिए बनाए गए बुनियाद केंद्र में पहुंचने वाले लोगों को इन दिनों खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बुनियाद केंद्र के सामने ही कई गड्ढे उभर गए हैं. जिनमें बारिश के बाद जलजमाव हो गया है. ऐसे में गड्ढे तथा रास्ते में फर्क करना मुश्किल हो गया है. जिसके कारण दुर्घटनाओं की आशंका बलवती हो गई है.
बताया जा रहा है कि एफ़एससी का गोदाम होने की वजह से ट्रकों की आवाजाही बुनियाद केंद्र के सामने से सदैव लगी रहती है. अनाज से भरे भारी वजन तथा बड़े पहियों के कारण बुनियाद केंद्र तक पहुंचने वाले संपर्क पथ पर कई गड्ढे उभर गए हैं. बारिश के दिनों में अपनी स्थिति इतनी खराब हो गई है कि वाहनों से कौन कहे पैदल चलना तक मुश्किल है. रात्रि के समय में यदि कोई इधर से गुजरता है तो उसका दुर्घटनाग्रस्त होना निश्चित है. बताया जा रहा है कि संदर्भ में कई वरीय अधिकारियों को भी सूचित किया गया लेकिन, किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष भी इस तरह की समस्या सामने आई थी, जिसके बाद प्रशासन की ओर से ईंट के टुकड़ों को गड्ढों में भरकर तात्कालिक राहत प्रदान की गई थी लेकिन, एक बार फिर गड्ढे उभरआए हैं, जिनका निदान आवश्यक हो गया है.
![]() |
बुनियाद केंद्र |
बुनियाद केंद्र में पहुंचने वाले निशक्तों को होती है काफी परेशानी, वाहन की आवाजाही में भी दिक्कत:
बताया जा रहा है कि बुनियाद केंद्र पर पहुंचने वाले लोगों में सर्वाधिक परेशानी दिव्यांग जनों को होती है. ट्राईसाईकिल अथवा बैसाखी के सहारे पहुंचने वाले दिव्यांगजन जान हथेली पर रखकर बुनियाद केंद्र तक पहुंचते हैं. नियमित रूप से यहां आने वाले वृद्ध बताते हैं कि बरसात के दिनों में तो कई-कई दिनों यहां पहुंच नहीं पाते.
इस संदर्भ में पूछे जाने पर बुनियाद केंद्र की जिला प्रबंधक नीलू कुमारी बताती है कि गड्ढों के संदर्भ में एडीएसएस को सूचना दी गई है. हालांकि, अभी तक इस संदर्भ में उनके तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिला स्तरीय बैठक में जिला पदाधिकारी के समक्ष भी इस बात को रखेंगी. उम्मीद है कि जिला पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद जल्द ही स्थिति को ठीक करते हुए बुनियाद केंद्र तक आने वाले संपर्क को दुरुस्त कर दिया जाए.
0 Comments