नई समिति ने खोला रामेश्वर नाथ मंदिर की दानपेटी का ताला, मिले 97 हज़ार रुपये ..

बताया कि समिति के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जो भी राशि दान में प्राप्त होगी. समिति के बैंक अकाउंट में जमा करा दी जाएगी. तत्पश्चात मंदिर के विकास के लिए जो भी कार्य करने होंगे उनके लिए बैंक से ही पैसों की निकासी की जाएगी. इस प्रकार पैसों के लेन-देन में पारदर्शिता बनी रहेगी.
पैसों की गिनती करते समिति के सदस्य

- सावन मास में उड़ने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर लिया गया फैसला
- पैसे के लेनदेन की प्रक्रिया को कैशलेस बनाए जाने की तैयारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के रामरेखा घाट पर अवस्थित रामेश्वर नाथ मंदिर सेवाश्रम न्यास समिति के नव चयनित पदाधिकारियों तथा सदस्यों की उपस्थिति में शनिवार को तकरीबन दो वर्षों बाद मंदिर की एक दान पेटी का ताला खोला गया. बताया जा रहा है कि मंदिर की दान पेटी पूरी तरह भर जाने के बाद तथा आगामी श्रावण मास के मद्देनजर दान पेटी को खोला जाना आवश्यक था. दान पेटी से निकली 97 हज़ार 900 रुपये धनराशि को बैंक खाते में जमा कराया गया. बताया गया कि मंदिर की एक अन्य दान पेटी को खोलना है जिसे जल्द ही खोला जाएगा. यह भी तय किया गया है कि किसी भी खर्च के लिए  बैंक से ही चेक के माध्यम से भुगतान किया जाएगा. जिससे कि खर्च का हिसाब-किताब पारदर्शी बना रहे.
नागेंद्र नाथ पांडेय
अध्यक्ष नागेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि तकरीबन दो साल से पेटी का ताला नहीं खोला गया था. उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में मंदिर की प्रबंध समिति का गठन किया गया था. वर्ष 2017 में समिति का कार्यकाल खत्म हो जाने के बाद नई समिति का गठन नहीं हो सका था. इसी बीच इसी वर्ष जून माह में 11 सदस्यीय नई समिति का गठन किया गया, जिसके बाद शनिवार को दान पेटी खोली गई.

विनय कुमार सर्राफ

समिति के उपाध्यक्ष विनय कुमार सर्राफ ने बताया कि समिति के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जो भी राशि दान में प्राप्त होगी. समिति के बैंक अकाउंट में जमा करा दी जाएगी. तत्पश्चात मंदिर के विकास के लिए जो भी कार्य करने होंगे उनके लिए बैंक से ही पैसों की निकासी की जाएगी. इस प्रकार पैसों के लेन-देन में पारदर्शिता बनी रहेगी.
रामस्वरूप अग्रवाल

सचिव रामस्वरूप अग्रवाल ने बताया कि समिति की पहली बैठक में ही तय किया गया था कि आगामी सावन मास के मद्देनजर दान पेटी को खोल कर उसके पैसों को बैंक में जमा कराया जाएगा इसके अतिरिक्त यह भी निर्णय लिया गया कि अब हर माह नियमित रूप से दान पेटी को खोला जाएगा जिसमें उपाध्यक्ष विनय कुमार सर्राफ तथा सदस्य नंदकुमार तिवारी की उपस्थिति अनिवार्य होगी. अन्य सदस्य भी इस दौरान उपस्थित रह सकते हैं.
नन्दकुमार तिवारी

लेनदेन की प्रक्रिया को किया जाएगा कैशलेस:

सदस्य नन्दकुमार तिवारी ने बताया कि नई समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि दान की राशि बैंक में जमा की जाएगी वहीं, से किसी भी प्रकार के खर्च के लिए राशि को निकाला जाएगा लेकिन इसके लिए कैशलेस प्रक्रिया अपनाई जाएगा ऐसे में आय व्यय का लेखा जोखा पूरी तरह पारदर्शी होगा.

उपस्थित अन्य सदस्यों में कोषाध्यक्ष, बसंत कुमार राजेंद्र सिंह यशवंत सिंह जगदीश प्रसाद जाएगी. किसी को भुगतान करने की जरूरत होने पर उसे चेक के द्वारा ही भुगतान किया मनजीत कुमार आदि प्रमुख रहे.











Post a Comment

0 Comments