मोमबत्ती जला तथा शोक सभा मना कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी तथा फिर चीन मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग का पुतला दहन किया गया. उन्होंने कहा कि चीन से आयात-निर्यात को बिल्कुल ही बंद करने के लिए तथा चीनी वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाए जाने के लिए सरकार को पत्र लिखा जाएगा.
- लोगों से लिया स्वदेशी अपनाने का संकल्प, कहा - सरकार से आयात पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने की करेंगे मांग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारत-चीन सीमा विवाद में लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों पर हुए हमले के विरोध में चौसा प्रखंड के चौसा तथा चुन्नी गांव में भाजपा नेत्री तथा स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद सदस्य उषा दुबे की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जहां लोगों को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाते हुए चाइनीज सामानों के बहिष्कार की बात कही गयी.
इसके पूर्व शुक्रवार की शाम तकरीबन 5:00 बजे मोमबत्ती जला तथा शोक सभा मना कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी तथा फिर चीन मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग का पुतला दहन किया गया. उन्होंने कहा कि चीन से आयात-निर्यात को बिल्कुल ही बंद करने के लिए तथा चीनी वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाए जाने के लिए सरकार को पत्र लिखा जाएगा.
बता दें कि, उषा दूबे पिछले कई वर्षों से स्वदेशी जागरण मंच के तहत स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की वकालत करती आ रही हैं. आज जब सीमा पर चीन के साथ विवाद बढ़ गया है, ऐसे में उन्होंने पूरे जोशो-खरोश के साथ लोगों को स्वदेशी अपनाने तथा चाइनीज सामानों के बहिष्कार का संकल्प दिलाना शुरू कर दिया है. कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जल प्रबंधन मंच के धनजी राय के द्वारा किया गया. मौके पर भाजपा महिला मोर्चा नेत्री रीता शर्मा, भोला चौधरी, विकास कुमार, संजय राय, बंटी राय, राहुल राय, अखिलेश्वर राय, सुधाकर चौबे, मनोज राय, बच्चन राय समेत कई लोग मौजूद रहे.
0 Comments