बताया जा रहा है कि जल्द ही अन्य थानों के थानाध्यक्षों की अदला बदली भी एसपी कर सकते हैं. इस बात के मद्देनजर पुलिस महकमे में चर्चाओं का बाजार गर्म है. बताया जा रहा है कि जिले की पुलिस को और भी मजबूत तथा क्रियाशील बनाने के लिए एसपी उपेंद्र वर्मा के द्वारा यह कार्रवाई की गई है.
- एसपी उपेंद्र वर्मा ने शुरू की पुलिस बलों को सशक्त करने की पहल
- जल्द ही बदले जा सकते हैं और भी थानों के थानाध्यक्ष
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में बढ़ते अपराध तथा अपराधियों पर समुचित कार्रवाई ना हो पाने के मद्देनजर उपेंद्र नाथ वर्मा ने कई थानाध्यक्षों का तबादला कर दिया है. जिसमें धनसोई थानाध्यक्ष बिगाऊ राम को वासुदेवा ओपी भेज दिया गया है. वहीं, उनके स्थान पर नगर थाने में कार्यरत रोशन कुमार को पदस्थापित किया गया है. बासुदेवा ओपी थानाध्यक्ष ददन राम को पुलिस लाइन में योगदान देने का निर्देश एसपी के द्वारा दिया गया है.
बताया जा रहा है कि जल्द ही अन्य थानों के थानाध्यक्षों की अदला बदली भी एसपी कर सकते हैं. इस बात के मद्देनजर पुलिस महकमे में चर्चाओं का बाजार गर्म है. बताया जा रहा है कि जिले की पुलिस को और भी मजबूत तथा क्रियाशील बनाने के लिए एसपी उपेंद्र वर्मा के द्वारा यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस की पहली प्राथमिकता अपराध को खत्म करना होता है. ऐसे में हर वह कार्रवाई की जाएगी जिससे कि अपराधियों में भय तथा जनता में पुलिस के प्रति विश्वास कायम हो सके.
0 Comments