इस बीच खेती के बाद दोनों ने मिलकर दुकान खोलने की योजना बनाई थी. जिसके लिए स्थान और मकान की तलाश की जा रही थी. दो भाइयों में छोटा नीरज का घर मे कही किसी से कोई विवाद नहीं था, और न तो उसकी अभी शादी हुई थी.
- घर पर ही दुकान खोलकर रोजगार करना चाहता था युवक
- अचानक हुई घटना से स्तब्ध हैं परिजन, कारणों का नहीं हो रहा खुलासा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दिल्ली में नौकरी छूटने के बाद अपने गांव लौटे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रहथुआ गांव निवासी युवक ने सोमवार की शाम अपनी जान दे दी. बताया जाता है कि घटना के समय घर मे कोई नहीं था. घरवालों ने जैसे ही घर के कमरे में प्रवेश किया कमरे के अंदर पंखे से लटकता युवक का शव देख उनके होश उड़ गए. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक युवक की रहथुआ गांव निवासी दुर्गा प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार बताया जाता है. दरअसल, पिता पुत्र दोनों दिल्ली में किसी कम्पनी में काम करते थे. लॉकडाउन के बाद पिछले महीने ही पिता-पुत्र दोनों एक साथ वहां से किसी माध्यम से वापस घर लौटे थे. वापस आने के बाद पिता-पुत्र दोनों 14 दिनों तक वंशवर हाई स्कूल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने के बाद घर आए थे, और घर पर इस साल धान की खेती करने की तैयारी कर रहे थे. यहां तक कि पिता-पुत्र दोनों ने मिलकर खेत में धान का बिचड़ा भी डाल दिया था. माता-पिता की मानें तो घर वापस लौटने के बाद नीरज ने दुबारा बाहर जाने से इनकार करते हुए यहीं कोई धंधा रोजगार करने का निर्णय लिया था. इस बीच खेती के बाद दोनों ने मिलकर दुकान खोलने की योजना बनाई थी. जिसके लिए स्थान और मकान की तलाश की जा रही थी. दो भाइयों में छोटा नीरज का घर मे कही किसी से कोई विवाद नहीं था, और न तो उसकी अभी शादी हुई थी.
घर वालों के अनुसार दोपहर तक सबकुछ ठीक-ठाक था. शाम में माता-पिता बाजार करने के लिए निकले थे. जबकि नीरज सोने की बात कहते हुए घर में ही रूक गया था. इसी दौरान उसके दिमाग में क्या चल रहा था जिससे उसने पंखे से लटकर जान दे दी, यह किसी की समझ मे नहीं आ रहा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली से घर वापस आने के बाद नौकरी छूट जाने से उसका यहां मन नहीं लगता था. ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने घटना की पुष्टि करते बताया कि घरवालों से पूछताछ कर घटना की वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है, हालांकि, अभी तक ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है, जिसे आत्महत्या का कारण माना जा सके. वह इस घटना के बाद गांव के लोगों के बीच हुई चर्चाओं का माहौल गर्म है सभी या नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर युवक ने ऐसा क्यों किया?
0 Comments