इस दौरान वहां मौजूद किसी ने भी न तो मास्क पहना था और न फिजिकल दूरी का ख्याल रखा था. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जल्द ही सभी आरोपितों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है.
- अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी
- मुंडन संस्कार के दौरान सोमवार को घाट पर उमड़ी थी अत्याधिक भीड़
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के रामरेखा घाट पर सोमवार को मुंडन संस्कार को लेकर उमड़ी भीड़ के मामले में प्रशासन का यह मानना है कि घाट पर मौजूद नाविकों के साथ ही पंडों के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ा है. जिनके द्वारा आदेश का उल्लंघन कर पूजा पाठ कराए जाने और नौका से गंगा में तनाव कराने के कारण हजरों लोगों की भीड़ के बीच फिजिकल डिस्टेंस की खुलेआम धज्जियां उड़ती रहीं. इस मामले में दस लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
मामले में सदर अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के निर्देश पर घाट पर मौजूद दंडाधिकारी फुलेंद्र कुमार के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें नौका चालक बबन चौधरी, फागु चौधरी, रामजी चौधरी, काशी मल्लाह, शिव कुमार चौधरी के अलावा घाट पर पूजा करा रहे पुरोहितों में सतन पांडेय, दुर्गेश पांडेय, चंदन पांडेय, मुटू पांडेय तथा हरिद्वार पांडेय को नामजद करते हुए भीड़ एकत्र करने का आरोप लगाया गया है.
आरोप के अनुसार दंडाधिकारी की जांच के दौरान एक-एक नौका पर करीब 60 से 70 लोग सवार थे. जिन्हें लेकर नाविकों द्वरा गंगा नदी में तनाव कराया जा रहा था. वहीं दूसरी ओर घाट पर पूजा कराने वाले पुरोहितों द्वारा एक-एक स्थान पर काफी लोगों की भीड़ एकत्र कर पूजा कराई जा रही थी. इस दौरान वहां मौजूद किसी ने भी न तो मास्क पहना था और न फिजिकल दूरी का ख्याल रखा था. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जल्द ही सभी आरोपितों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है.
0 Comments