जिसके तुरंत बाद संक्रमित व्यक्ति के घर के आस-पास सैनिटाइजेशन कराया जाएगा तथा आशा एवं एएनएम की टीम के द्वारा पॉजिटिव आने के अगले दिन वहां पर सर्वे कराकर पॉजिटिव मरीज के घर के पास पोस्टर चस्पाया जाएगा एवं होम में आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को मेडिकल किट भी प्रदान किया जाएगा.
- हटाए गए 30 कंटेनमेंट जोन, नई कंटेनमेंट जोन का किया जा रहा सर्वे
- लोगों को घरों पर प्रदान की जा रही मेडिकल किट, सहायता के लिए 2 शिक्षक दिन भर रहेंगे मौजूद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार से चिंतित अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन एवं नगर परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. इसके साथ ही शांति समिति के सदस्यों के साथ भी बैठक हुई जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. एसडीएम ने मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों से शारीरिक दूरी भले रहे लेकिन मानसिक दूरी ना रखते हुए फोन पर उनका हाल चाल लेते रहा जाए जिससे कि उनका हौसला बना रहे. साथ ही संक्रमण रोधी हर उपाय को अपनाया जाए तथा कंटेनमेंट जोन बनाए जाने पर उसका अनुपालन करते हुए अपना तथा समाज दोनों का भला किया जाए. क्योंकि कंटेनमेंट जोन का दायरा केवल संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए बनाया गया है. अगर लोग सख्ती से उसका अनुपालन करें तो संक्रमण का प्रसार थम जाएगा.
मौके पर एसडीपीओ सतीश कुमार भी मौजूद रहे. इस दौरान जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि अब आधे घंटे के अंदर कोरोना रिपोर्ट प्राप्त हो जा रही है. जिसके तुरंत बाद संक्रमित व्यक्ति के घर के आस-पास सैनिटाइजेशन कराया जाएगा तथा आशा एवं एएनएम की टीम के द्वारा पॉजिटिव आने के अगले दिन वहां पर सर्वे कराकर पॉजिटिव मरीज के घर के पास पोस्टर चस्पाया जाएगा एवं होम में आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को मेडिकल किट भी प्रदान किया जाएगा.
दो शौचालय नहीं होने पर प्रशासन करेगा आइसोलेशन सेंटर में भर्ती:
एसडीएम ने कहा संक्रमित मरीजों से स्पष्ट करा लिया जाएगा कि उनके घर में दो शौचालय हैं यदि ऐसा नहीं होता है तो उन्हें प्रशासन के द्वारा बनाए गए आइसोलेशन केंद्र में भर्ती करा दिया जाएगा. एसडीएम ने बताया कि नगर परिषद नियमित रूप से सभी इलाकों का सैनिटाइजेशन करा रही है. इसके लिए नगर परिषद को फायर ब्रिगेड की गाड़ियां प्रदान की गई है. जिसमें दवाओं को भर कर सैनिटाइजेशन कराया जाएगा. इसके अतिरिक्त नगर परिषद के द्वारा सभी वार्ड पार्षदों को एक-एक स्प्रे मशीन प्रदान की गई है. जिससे कि वह अपने स्तर से भी वार्ड के अंदर के इलाकों का सैनिटाइजेशन करा रहे हैं.
अंतिम संक्रमित मिलने के 14 दिनों तक घर के आसपास रहेगी घेराबंदी, घर पर मिलेगी सहायता:
एसडीएम ने बताया कि किसी भी व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने पर घर के आस पास घेराबंदी कर दी जाएगी तथा उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह घेराबंदी आखिरी संक्रमित मरीज मिलने के 14 दिनों तक बनी रहेगी. हालांकि, इस दौरान 2 शिक्षक कंटेनमेंट जोन के बाहर प्रतिनियुक्त रहेंगे जो दिन भर कंटेनमेंट जोन के निवासियों की आवश्यक आवश्यकओं तथा अन्य जरूरतों को पूरा करेंगे. वहीं, नगर परिषद के द्वारा कंटेनमेंट जोन से कचरा लेने के लिए नगर परिषद कर्मी जाएंगे. जो बाहर खड़े होकर विसिल बजाएंगे और फिर कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोग कचरा लाकर दे देंगे. बैठक के दौरान
0 Comments