पैक्स चुनाव की अधिसूचना जारी, 18 जुलाई से होगा नामांकन ..

राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लॉक डाउन की अवधि में निर्वाचन को स्थगित कर दिया गया था. अब नयी अधिसूचना के मुताबिक 18 जुलाई से नामांकन का कार्य शुरू होगा तथा परिणाम 2 जुलाई तक आ जाएगा.
- विधानसभा चुनावों से पूर्व होंगे बचे हुए पैक्सों के चुनाव
- बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा जारी की गई अधिसूचना

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा अधिसूचना जारी करते हुए उन प्राथमिक साख समितियों के निर्वाचन हेतु तिथियां घोषित कर दी गई हैं. जिनमें चुनाव बाकी रह गया था. बताया जा रहा है कि पहले राज्य भर में 881 पैक्सों के निर्वाचन हेतु 20 मार्च को सूचना प्रकाशन की तिथि एवं 17 अप्रैल को मतदान की तिथि निर्धारित थी लेकिन राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लॉक डाउन की अवधि में निर्वाचन को स्थगित कर दिया गया था. अब नयी अधिसूचना के मुताबिक 18 जुलाई से नामांकन का कार्य शुरू होगा तथा परिणाम 2 जुलाई तक आ जाएगा.

बताया जा रहा है कि जिले में भी तीन पैक्सों के चुनाव को लेकर भी सरगर्मी तेज हो गई है. सदर प्रखंड के करहँसी, डुमरांव के सोवां तथा नावानगर के अतिमी पैक्सों के लिए चुनाव किए जाने हैं, जिनके लिए नामांकन, नाम वापसी तथा मतदान की तिथियां घोषित कर दी गई हैं. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के संयुक्त सचिव रंजना कुमारी के द्वारा सभी जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य निर्वाचित पदाधिकारियों को जारी पत्र में बताया गया है कि, कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर किस प्रकार सजगता बरतते हुए मतदान को संपन्न कराना है. उन्होंने बताया है कि 9 जुलाई 2020 तक मतदान केंद्रों की पहचान एवं चयन कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी से अनुमोदन प्राप्त कर लेना है.

पैक्सों के नाम तथा सदस्यों की संख्या:

प्रखंड   पैक्स   सदस्यों की संख्या

बक्सर -  करहँसी        - 957
डुमरांव - सोवां           - 2090
नावानगर - अतिमी    - 1919

निर्वाचन कार्यक्रम:

नामांकन की अवधि : 18.07.20 से 20.07.20, 11:00 बजे पूर्वाह्न से संध्या 04:00 बजे अपराह्न तक 

संवीक्षा की अवधि: 21.07.20 से 22.07.20, 11:00 बजे पूर्वाह्न से संध्या 04:00 बजे अपराह्न तक 

नाम वापसी की तिथि: 27.07.20, 11:00 बजे पूर्वाह्न से संध्या 04:00 बजे अपराह्न तक 

मतदान की तिथि: 01.08.20, 11:00 बजे पूर्वाह्न से संध्या 04:00 बजे अपराह्न तक 

मतगणना एवं परिणाम की घोषणा: 01.08.20 या 02.08.20 

निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति: 07.08.20











Post a Comment

0 Comments