संक्रमण नहीं खुशियों का करें प्रसार, घर से ही अता करें बकरीद की नमाज : साबित रोहतासवी

उन्होंने सभी धर्मावलंबियों से यह आग्रह किया कि वह अपने देश के सभी भाई बहनों की सलामती व हिफाजत के लिए घरों से ही नमाज अता करें एवं सभी के बीच संक्रमण नहीं बल्कि खुशियों का प्रसार करें.

- कहा, बकरीद की नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों का रुख ना करें धर्मावलंबी
- बताया, प्रेम तथा त्याग का संदेश देता है त्योहार, देश के लिए त्याग करने का है समय

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: बकरीद को लेकर सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों को बधाई देते हुए साबित खिदमत फाउंडेशन के सचिव तथा प्रख्यात शायर व समाजसेवी साबित रोहतासवी ने कहा है कि यह त्यौहार प्रेम और त्याग का संदेश देता है. आज पूरा देश कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी की चपेट में है. ऐसे में यह समय की मांग है कि लोग घरों से ही बकरीद की नमाज अता करें तथा संक्रमण के प्रसार को फैलने से रोके. 

उन्होंने सभी धर्मावलंबियों से यह आग्रह किया कि वह अपने देश के सभी भाई बहनों की सलामती व हिफाजत के लिए घरों से ही नमाज अता करें एवं सभी के बीच संक्रमण नहीं बल्कि खुशियों का प्रसार करें.













Post a Comment

0 Comments