बिना अनुमति के नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन, इस वेबसाइट पर करें आवेदन ..

उन्होंने बताया कि यह नंबर प्राप्त करने के बाद जिला प्रशासन से भी अनुमति लेनी होगी जिसके बाद ही उन्हें पूरी तरह ड्रोन कैमरे के संचालन के लिए अनुमति प्रदान की जाएगी.

- अनुमंडल पदाधिकारी ने जारी किए दिशा निर्देश
- नागरिक उड्डयन महानिदेशक के पत्र का दिया हवाला

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में बिना विधिवत परमिशन के ड्रोन का संचालन करने वाले संचालन कर्ताओं के विरुद्ध प्रशासन अब सख्त है. एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय ने नागरिक उड्डयन महानिदेशक के पत्र का हवाला देते हुए सभी ड्रोन संचालकों को यह निर्देश दिया है कि वह अपना निबंधन मंत्रालय की वेबसाइट डीजीसीए डॉट जीओवी डॉट इन http://dgca.gov.in पर कराते हुए एक्नॉलेजमेंट नंबर और ओनरशिप एक्नॉलेजमेंट नंबर प्राप्त करने के बाद ही ड्रोन का संचालन करें. 

उन्होंने बताया कि यह नंबर प्राप्त करने के बाद जिला प्रशासन से भी अनुमति लेनी होगी जिसके बाद ही उन्हें पूरी तरह ड्रोन कैमरे के संचालन के लिए अनुमति प्रदान की जाएगी.  एसडीएम ने सभी से अनुरोध किया है कि सभी जल्द से जल्द वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें. अन्यथा बगैर अनुमति के संचालन करते पाए जाने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: 












Post a Comment

0 Comments