इसके साथ ही पुलिस अवर निरीक्षक सियाराम सिंह को पुलिस केंद्र से बगेन थाने के थानाध्यक्ष का पदभार दिया गया है. साथ ही साथ पुलिस केंद्र में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार को पुलिस केंद्र से तिलक राय के हाता ओपी थाने में भेजा गया है.
- चार पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया इधर से उधर
- 24 घंटे के अंदर योगदान देने का दिया निर्देश
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर कुल 4 पुलिस अवर निरीक्षकों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन विभिन्न थानों में किया गया है. जानकारी देते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को अगले 24 घंटों के अंदर अपने अपने नए पदस्थापन पर योगदान देने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया की पुलिस निरीक्षक निर्मल कुमार को पुलिस केंद्र से ब्रह्मपुर थाने के थानाध्यक्ष का पदभार सौंपा गया है. वहीं, ब्रह्मपुर थाने के वर्तमान थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी को डुमराँव में अंचल पुलिस निरीक्षक बनाया गया है.
इसके साथ ही पुलिस अवर निरीक्षक सियाराम सिंह को पुलिस केंद्र से बगेन थाने के थानाध्यक्ष का पदभार दिया गया है. साथ ही साथ पुलिस केंद्र में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार को पुलिस केंद्र से तिलक राय के हाता ओपी थाने में भेजा गया है.
बता दें कि, इसके पूर्व भी इसी माह में कई पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण इधर से उधर किया गया है. 15 जुलाई को ही 41 पुलिस अवर निरीक्षक तथा सहायक अवर निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया था.
0 Comments