रविवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में सभी बूथों पर बीएलओ की मौजूदगी में प्रवासियों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया की गई. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार राय ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार यह अभियान आगामी रविवार को भी चलाया जाएगा.
- 2 अगस्त को जिले के सभी बूथों पर पुनः लगाया जाएगा विशेष कैंप
- प्रवासियों के नाम जोड़ने के साथ सुधारने की भी होगी प्रक्रिया
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार विधानसभा का चुनाव निर्धारित समय पर कराए जाने के लिए हर प्रकार की तैयारी चुनाव आयोग के द्वारा की जा रही है. इसी क्रम में मतदाता सूची के अद्यतीकरण का काम किया जा रहा है. जिसके तहत ऐसे प्रवासियों के नाम को मतदाता सूची में पुनः शामिल कराया जाएगा, जिनका नाम सूची से कट चुका है. इस कार्य के लिए विशेष अद्यतीकरण अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत रविवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में सभी बूथों पर बीएलओ की मौजूदगी में प्रवासियों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया की गई. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार राय ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार यह अभियान आगामी रविवार को भी चलाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि रोजगार की तलाश में अपना गांव घर छोड़कर अन्य राज्यों में गए ऐसे प्रवासी नागरिकों जिनका नाम मतदाता सूची से विलोपित हो गया है ऐसे लोगो को मतदान से जोड़ने हेतु उनके नामों को मतदाता सूची में प्रविष्ट कराना आवश्यक है. ऐसे में वहां सभी लोग जो अपना नाम मतदाता सूची में पुनः प्रविष्ट कराना चाहते हो अथवा उनके नाम आदि में कोई त्रुटि हो गई हो वह 2 अगस्त को अपने-अपने बूथों पर अपने बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम सूची में पुनः जुड़वा सकते हैं अथवा नाम में आई गड़बड़ी को ठीक करा सकते हैं.
0 Comments