कोरोना अपडेट: 41 नए मामलों के साथ प्रशासन का नया टोल फ्री नम्बर ..

बताया जा रहा है कि इन नंबरों पर लोगों को संपर्क करने के लिए प्रेरित करने से प्रशासन यह भी बताना चाह रहा है कि लोगों को संक्रमण से उबरने के लिए समाज से दूरी नहीं बल्कि, समाज से जुड़ने की आवश्यकता है.
 
- सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी ने जारी किए नए आंकड़े
- कोरोना संबंधी जानकारी के लिए 6 नंबरों के साथ-साथ एक निशुल्क नंबर भी जारी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: बक्सर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि इन नए मामलों के सामने आने के बाद अब कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 1045 हो गए हैं. सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार के मुताबिक कोरोना वायरस जो नए मामले मिले हैं उनमें से बक्सर प्रखंड के अलावे राजपुर सिमरी, ब्रह्मपुर के साथ चौगाईं, इटाढ़ी तथा डुमराँव प्रखंड के मामले सामने आए हैं. 

उन्होंने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करते हुए उनकी कोरोना जांच का कार्य किया जाएगा. डीपीआरओ ने बताया की कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन लगातार प्रयत्नशील है तथा लोगों की समस्याओं के निदान तथा कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी जानकारी एवं सहयोग के लिए नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष के नंबर 06183- 295701, 295702, 295703, 295704, तथा 295705 है इसके अतिरिक्त 24 घंटे व्हाट्सएप, वीडियो कॉल से डॉक्टरों से संपर्क करने के लिए 91426 20981 पर कॉल किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त प्रशासन ने एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. जिसका नंबर 1800 345 6602 है. 

बताया जा रहा है कि इन नंबरों पर लोगों को संपर्क करने के लिए प्रेरित करने से प्रशासन यह भी बताना चाह रहा है कि लोगों को संक्रमण से उबरने के लिए समाज से दूरी नहीं बल्कि, समाज से जुड़ने की आवश्यकता है.













Post a Comment

0 Comments