फ़िर बढ़ा लॉक डाउन, 6 सितंबर तक पूर्ववत रहेंगे नियम ..

इसमें कोरोना की रोकथाम के लिए 30 जुलाई को जारी किया गया आदेश ही प्रभावी होगा. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार के इस निर्देश के बाद जिला प्रशासन भी व्यापक दिशानिर्देश जारी कर सकता है.

 

- राज्य सरकार ने जारी किया निर्देश
- जिला प्रशासन आज जारी कर सकता है व्यापक दिशा-निर्देश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार में लॉकडाउन को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है लॉकडाउन आगामी 6 सितंबर तक पूर्ववत लागू रहेगा. इसमें कोई छूट नहीं मिली है. राज्य में लॉकडाउन छह सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. उच्चस्तरीय बैठक के बाद गृह विभाग ने आदेश जारी किया. इसमें कोरोना की रोकथाम के लिए 30 जुलाई को जारी किया गया आदेश ही प्रभावी होगा. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार के इस निर्देश के बाद जिला प्रशासन भी व्यापक दिशानिर्देश जारी कर सकता है.

वैसे बिहार में व्यवसायिक और निजी प्रतिष्ठानों को खोलने की इजाजत पहले से मिली है. वहीं, दफ्तरों में कर्मचारियों की संख्या भी 33 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दी गई थी. पार्क, जिम और शिक्षण संस्थानों पहले की तरह ही बंद रखे गए हैं. सोमवार को इस बाबत नया आदेश जारी किया गया. पहले माना जा रहा था कि पाबंदियों में कुछ ढील दी जा सकती है लेकिल ऐसा नहीं हुआ. बिहार में अभी रात्रि कर्फ्यू जारी है.














Post a Comment

0 Comments