न्यायालय में कागजी प्रक्रिया पूरी कराए जाने के पश्चात उसे सदर अस्पताल ले जाया गया जहां कोरोना जाँच के दौरान आरोपी व्यक्ति को संक्रमित पाया गया. आरोपित के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों से लेकर न्यायालय कर्मियों तक में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है.
- कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र से गिरफ्तार हुआ था आरोपित, महिला थाने के सहयोग से न्यायालय में हुआ प्रस्तुत
- गोविंद सेक्स के दौरान सामने आया संक्रमण का मामला, संपर्क में आए व्यक्तियों की कराई जाएगी जांच
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: पास्को एक्ट में गिरफ्तार एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिसकर्मियों से लेकर न्यायालय कर्मियों में भी हड़कंप का माहौल कायम हो गया. बाद में न्यायालय कर्मियों ने किसी तरह सैनिटाइजेशन के द्वारा खुद को सुरक्षित करते हुए आइसोलेट कर लिया. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस कर्मियों के बीच भी हड़कंप का माहौल कायम हो गया है. अब सभी अपनी कोरोना जाँच कराएंगे.
बताया जा रहा है कि कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति को पास्को एक्ट में गिरफ्तार किया गया था, जिसे वहां से दो पुलिसकर्मी लेकर बक्सर आए थे तथा बक्सर महिला थाना से एक अन्य पुलिसकर्मी के साथ आरोपित को न्यायालय भेजा गया. न्यायालय में कागजी प्रक्रिया पूरी कराए जाने के पश्चात उसे सदर अस्पताल ले जाया गया जहां कोरोना जाँच के दौरान आरोपी व्यक्ति को संक्रमित पाया गया. आरोपित के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों से लेकर न्यायालय कर्मियों तक में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है. बताया जा रहा है कि सभी अब मंगलवार को अपना कोरोना वायरस टेस्ट कराएंगे. न्यायालय कर्मियों ने तो खुद को आइसोलेट करने की भी बात कही है.
घटना की पुष्टि करते हुए महिला थाना अध्यक्ष सुशीला सिंह ने बताया है कि आरोपी को बिक्रमगंज जेल भेजा जाना है. जिसके लिए अलग वाहन की व्यवस्था की जा रही है. बिक्रमगंज जेल में ही उक्त व्यक्ति को आइसोलेट किया जाएगा.
0 Comments