जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी द्वारा बक्सर में बदलो बिहार बनाओ बेहतर बिहार नारे के साथ पार्टी के संयोजक डॉ अरुण कुमार, प्रदेश अध्यक्ष रेणु कुशवाहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा समेत, नागमणि, देवेंद्र यादव समेत अन्य नेताओं का विभिन्न जगहों पर जनसंवाद होना तय है.
- भारतीय सब लोग पार्टी के संयोजक डॉ अरुण कुमार तथा प्रदेश अध्यक्ष रेणु कुशवाहा भी रहेंगी मौजूद
- जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होगा जनसंवाद का कार्यक्रम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "बदलो बिहार, बनाओ बेहतर बिहार" जन संवाद यात्रा को लेकर जिले में खुशी की लहर व्याप्त है. कार्यक्रम को लेकर चलाए गए जनसंपर्क में जनता के अपार जनसमर्थन से पार्टी अभिभूत हो रही है. यह कहना है भारतीय सब लोग पार्टी के जिलाध्यक्ष दिवाकर पाठक का. उन्होंने बताया की बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारियों को लेकर भारतीय सब लोग पार्टी द्वारा जन संवाद यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर नीतीश सरकार में हड़कंप मचा हुआ है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी द्वारा बक्सर में बदलो बिहार बनाओ बेहतर बिहार नारे के साथ पार्टी के संयोजक डॉ अरुण कुमार, प्रदेश अध्यक्ष रेणु कुशवाहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा समेत, नागमणि, देवेंद्र यादव समेत अन्य नेताओं का विभिन्न जगहों पर जनसंवाद होना तय है.
यह यात्रा बक्सर के बसहीं, जलहरा होते हुए 18 अगस्त को यह यात्रा राजपुर में पहुंचेगी जहां जनसंवाद कार्यक्रम होगा. पुनः वहां से सरेंजा, चौसा होते हुए कृतपुरा में जनसंवाद होगा. उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी एक बेहतर बिहार बनाने के संकल्प को लेकर चुनावी मैदान में उतर रही है. 19 अगस्त को जिला अतिथि गृह में प्रेस वार्ता होने के पश्चात सभी राष्ट्रीय नेता बक्सर से प्रस्थान करेंगे.
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा बक्सर के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. जिसमें जिलाध्यक्ष के साथ प्रदेश महासचिव नियामतुल्लाह फरीदी, चंद्रेश्वर पांडेय, अरविंद चौबे, शशि राय, जितेंद्र ठाकुर अमित सिंह "निकुंभ", बबलू पांडेय समेत कई लोगों ने अपना योगदान दिया.
0 Comments