घोटाला: पुराने नाले के ऊपर बनाया जा रहा नया नाला, सड़क से ज्यादा है ऊंचाई, लोगों ने जताया रोष ..

बताते हैं कि 20 वर्ष पुराने नाले पर ही नया निर्माण कराकर भारी घोटाला किया जा रहा है. नाला पहले से ही जाम है दूसरी तरफ नाले की ऊंचाई सड़क से ज्यादा है. जो पूरी तरह सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना है. वहीं, अब इस तरह के निर्माण के बाद जल निकासी पूरी तरह अवरुद्ध रहेगी.

 

- सड़क के 1 फीट ऊपर बनाई गई है नई नाली.
- पुरानी नाली के ऊपर निर्माण से जल निकासी की बनी रहेगी समस्या

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के स्टेशन रोड के चौड़ीकरण का कार्य तेजी से जारी है. 14 करोड़ 36 लाख 76 हज़ार रुपये की लागत से बन रहे इस साथ में  नाले का निर्माण भी प्रस्तावित है  जिसका कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है इसी बीच नाला निर्माण  को अव्यावहारिक बताते हुए स्टेशन रोड के वार्ड नंबर 10 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जय तिवारी, पार्षद प्रत्याशी सीडू मियां तथा स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए कहा कि नाले निर्माण में नाले को सड़क से डेढ़ फीट ऊपर बनाया जा रहा है. ऐसे में जल निकासी की समस्या बनी रहेगी तथा सड़क पर पानी जमा होगा. वहीं दूसरी तरफ  स्थानीय निवासी  राणा प्रताप सिंह बताते हैं कि 20 वर्ष पुराने नाले पर ही नया निर्माण कराकर भारी घोटाला किया जा रहा है. नाला पहले से ही जाम है दूसरी तरफ नाले की ऊंचाई सड़क से ज्यादा है. जो पूरी तरह सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना है. वहीं, अब इस तरह के निर्माण के बाद जल निकासी पूरी तरह अवरुद्ध रहेगी.

दरअसल, इस महत्वपूर्ण सड़क के चौड़ीकरण के लिए कि टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित निर्माण द्वारा कार्य शुरु कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य शुरु होने के बाद कार्य को 6 माह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि शहर की लगातार बढ़ती आबादी के साथ ही वाहनों के बढ़ते बोझ को देखते हुए स्टेशन रोड की चौड़ाई अब कम पड़ने लगी थी. सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए रोड की दोनों तरफ पर्याप्त जगह मौजूद है. जिसके चलते निर्माण कार्य में कोई रुकावट नहीं है. उधर कटहिया पुल की चौड़ाई भी बढ़ा दी गई है. ऐसे में सड़क निर्माण में सामने आने वाली यह बाधा भी अब दूर हो चुकी है. सड़क निर्माण के साथ-साथ नाला निर्माण भी किया जा रहा है एक तरफ जहां नया नाला बनाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ पुराने नाले पर स्लैब डालकर भारी भ्रष्टाचार की बात सामने आ रही है. उधर जो नया नाला बना है वह भी सड़क की ऊंचाई से काफी उपर है. ऐसे में आसपास के घर के लोग अब जलजमाव की परेशानी से ग्रसित रहेंगे.

इस संदर्भ में जानकारी देने के लिए सहायक अभियंता जितेंद्र प्रसाद से बात करने के लिए उनके मोबाइल नंबर 9431820152 पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया फोन नहीं उठाने के कारण उनसे बात नहीं हो सकी. वही नगर परिषद के  उप चेयरमैन इंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि उन्हें इस बात की शिकायत मिली थी जिस पर उन्होंने ठीकेदार से बात की है. आज वह नगर परिषद के अधिकारियों से भी इस अनियमितता के संदर्भ में बात करेंगे और यह देखेंगे कि मामले में क्या किया जा सकता है.













Post a Comment

0 Comments