वह प्रतिदिन दूध आदि देने के लिए स्थानीय डेयरी में जाते थे. मंगलवार की शाम तकरीबन 8:00 बजे वह दूध देकर लौट रहे थे इसी बीच बाजार के पास पहुंचने पर इसी बीच दो की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी.
- ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रहथुआ गांव की है घटना
- दो की संख्या में बाइक सवार अपराध कर्मियों ने दिया घटना को अंजाम
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रहथुआ गांव में अज्ञात अपराध कर्मियों ने एक 55 वर्षीय अधेड़ को गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. घायल अवस्था में उसे स्थानीय रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि 2 की संख्या में हमलावर बाइक सवार थे तथा उन्होंने स्थानीय बाजार में उक्त व्यक्ति को उस वक्त गोली मार दी जब वह डेयरी से दूध देकर लौट रहे थे.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के जोगिया गांव के रहने वाले विशु यादव रहथुआ गांव में रह कर मवेशी पालन का कार्य कर रहे थे. जहां से वह प्रतिदिन दूध आदि देने के लिए स्थानीय डेयरी में जाते थे. मंगलवार की शाम तकरीबन 8:00 बजे वह दूध देकर लौट रहे थे इसी बीच बाजार के पास पहुंचने पर इसी बीच दो की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी.
इस हमले में उन्हें 2 गोलियां लगी हैं. दोनों गोलियां उनकी पीठ में फंसी हुई हैं. घायल अवस्था में उनको तुरंत ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उनकी हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें अन्यत्र रेफर कर दिया गया. इस संदर्भ में ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष ने बताया की घायल व्यक्ति के परिजनों ने बताया है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. ऐसे में किसके द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया यह कहना मुश्किल है. हालांकि, मामले की जांच के बाद यह बात स्पष्ट हो जाएगी.
0 Comments