लॉक डाउन तोड़ने पर कठोर कार्रवाई, आधा दर्जन दुकानदारों पर एफआइआर ..

प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. एसडीएम ने स्पष्ट किया कि अब पूरी कठोरता से लॉकडाउन के अनुपालन कराए जाने के लिए दंडात्मक प्रक्रिया शुरू कर दी गई.

- अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने की कार्रवाई
-  कहा, आगे भी चलाया जाता रहेगा अभियान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लॉकडाउन के दौरान सभी दुकानदारों को एक निर्धारित समय अवधि में ही दुकान संचालित किए जाने का निर्देश दिया गया है. जिसमें सुबह 7 से 11 तथा संध्या कालीन वेला में 4:00 से 7:00 बजे तक दुकानों का संचालन करना है. लेकिन, कुछ दुकानदारों द्वारा इन नियमों का उल्लंघन करने की सूचना के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने औचक निरीक्षण कर लॉक डाउन तोड़ने वाले 6 दुकानदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें मुनीम चौक पर फल विक्रेता अकबर अली, नूर अहमद, राहुल वर्मा, पप्पू अली, विक्की नामक दुकानदार शामिल हैं. 

इसके अतिरिक्त मुफस्सिल थाना अंतर्गत चांदनी चौक के समीप दुकान चलाने वाले सरल सिंह नामक दुकानदार पर भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. एसडीएम ने स्पष्ट किया कि अब पूरी कठोरता से लॉकडाउन के अनुपालन कराए जाने के लिए दंडात्मक प्रक्रिया शुरू कर दी गई.













Post a Comment

0 Comments