उसी रास्ते में दो बाइकों पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने उनकी बुलेट मोटरसाइकिल को रुकवाया और पिस्टल का भय दिखा कर उनसे सोने की तीन चेन तथा एक एंड्राइड मोबाइल फोन छीन लिया.
- नगर थाना क्षेत्र के आई.टी.आई. फील्ड के समीप की घटना
- दो बाइकों पर सवार थे तीन की संख्या में अपराधी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के आई.टी.आई. मैदान के समीप बाइक सवार अपराधियों ने लूट की एक वारदात को अंजाम दिया है. जिसमें सदर अस्पताल में एक्सरे का संचालन करने वाले व्यक्ति को पिस्तौल का भय दिखाकर उससे गले में पहनी हुई सोने की तीन चेन तथा मोबाइल फोन छीन लिए और हथियार लहराते चलते बने.
बताया जा रहा है कि घटना शाम तकरीबन 8:30 बजे की है. मामले को लेकर संचालक के द्वारा नगर थाने को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मौके से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नगर के वीर कुँवर सिंह कॉलोनी के रहने वाले टुनटुन राय नामक व्यक्ति सदर अस्पताल में आउटसोर्सिंग पर एक्सरे का संचालन करते हैं. बुधवार को भी रात तकरीबन 8:30 बजे वह सदर अस्पताल से लौट रहे थे. इसी बीच जैसे ही वह आई.टी.आई. फील्ड से अपने घर जाने के लिए मुड़े उसी रास्ते में दो बाइकों पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने उनकी बुलेट मोटरसाइकिल को रुकवाया और पिस्टल का भय दिखा कर उनसे सोने की तीन चेन तथा एक एंड्राइड मोबाइल फोन छीन लिया. पीड़ित ने बताया कि उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि उनके घर के पास में ही इस तरह की वारदात कारित कर दी जाएगी.
मामले में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार से बात करने पर उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है.
0 Comments