इसके लिए जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अनुमंडल अस्पताल एवं जिला अस्पताल सहित कुछ सब सेंटर मिलाकर 45 ओआरएस-जिंक कॉर्नर स्थापित किए गए हैं, जहां ओआरएस और जिंक के माध्यम से दस्त प्रबंधन करने के लिए जिले के सभी स्टाफ तथा नर्सों को प्रशिक्षित किया गया है.
- ओआरएस के माध्यम से दस्त प्रबंधन संबंधी जागरूकता का संचार करेंगी आशा
- 45 ओआरएस, जिंक कॉर्नर किए गए हैं स्थापित
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिले में 16 से 29 सितंबर तक सघन दस्त नियंत्रण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. इस दौरान दस्त प्रबंधन को लेकर जागरूकता के लिए एक जागरूकता रथ को जिला पदाधिकारी अमन समीर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम के तहत जिले के सभी 1429 आशा वैसे सभी घरों में जाकर ओआरएस के माध्यम से दस्त प्रबंधन संबंधी जागरूकता का संचार करेंगी, जिन घरों में 5 वर्ष तक उम्र के बच्चे हैं. कार्यक्रम के दौरान जिंक और ओआरएस के माध्यम से डेरिया ग्रस्त बच्चों का इलाज किया जाएगा. इसके लिए जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अनुमंडल अस्पताल एवं जिला अस्पताल सहित कुछ सब सेंटर मिलाकर 45 ओआरएस-जिंक कॉर्नर स्थापित किए गए हैं, जहां ओआरएस और जिंक के माध्यम से दस्त प्रबंधन करने के लिए जिले के सभी स्टाफ तथा नर्सों को प्रशिक्षित किया गया है. सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया दस्त प्रबंधन से डायरिया आदि के खतरे को रोका जा सकता है. जागरूकता रथ रवाना करने के दौरान उप विकास आयुक्त डॉ योगेश कुमार सागर एवं सिविल सर्जन डॉक्टर जितेंद्र नाथ भी मौजूद थे.
0 Comments