ओबीसी आरक्षण में छेड़छाड़ नहीं होगा बर्दाश्त: डॉ. मनोज

जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब ओबीसी आरक्षण में भी छेड़छाड़ की जा रहा है. जो नहीं होना चाहिए. यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है. पीएम मोदी को भी इस बिंदु पर हस्तक्षेप करना चाहिए. 


  • अपनी मांगों को लेकर महसभा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
  • ओबीसी युवाओं को निर्धारित 27 प्रतिशत मिले आरक्षण


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सरबिहार प्रदेश युवा यादव महासभा के बैनर तले जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव ने बक्सर डीएम को 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. मांग पत्र के माध्यम से डॉ. यादव ने कहा कि जब से ओबीसी वर्ग में आरक्षण का निर्धारण 27 प्रतिशत की गई है. तब से लेकर आज तक ओबीसी वर्ग के युवाओं को पूरे देश में मात्र 13.1 फीसदी ही आरक्षण का लाभ मिल पाया है.  इसका सर्वे 2015 में राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग रिपोर्ट के मुताबिक आकलन किया गया है. ओबीसी के युवाओं के साथ एक बहुत बड़ी साजिश हो रही हैं. तत्काल 27  प्रतिशत आरक्षण पूर्णरूपेण लागू की जाए. जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब ओबीसी आरक्षण में भी छेड़छाड़ की जा रहा है. जो नहीं होना चाहिए. यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है. पीएम मोदी को भी इस बिंदु पर हस्तक्षेप करना चाहिए. इस मुद्दे पर ओबीसी आयोग पूरी जानकारी लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि क्रीमी लेयर को तत्काल समाप्त कर देना चाहिए. सिविल परीक्षा 2019 कि रोकी गई 98 सीटों में ओबीसी के कोटे की 89 सीटों का परिणाम शीघ्र घोषित की जाए. जिलाध्यक्ष ने बताया कि पांच सूत्री मांगों को लेकर जिला पदाधिकारी महोदय बक्सर के माध्यम से पूरे देश में माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार नई दिल्ली को ज्ञापन देने का निर्देश अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा ने निर्णय लिया है. इस अवसर पर रामाधार यादव,बैजनाथ यादव, रमेश यादव,संजय यादव के अलावा युवा यादव महासभा के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे थे.













Post a Comment

0 Comments