सड़क निर्माण शुरू होने पर मंझरिया के ग्रामीणों ने जताया सांसद का आभार ..

सड़क खराब होने की वजह से ग्राम मंझरिया के ग्रामीण लम्बे समय से कष्ट में थे. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने ग्रामीणों से वादा किया था कि इस जर्जर सड़क का निर्माण चुनाव बाद हर हाल में होगा.

 

- चुनाव के दौरान सांसद ने दिया था हर हाल में सड़क बनाने का भरोसा
- भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी जताई खुशी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बहुप्रतिक्षित मंझरिया गांव की सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने दिशा की बैठक में इसे लेकर जिलाधिकारी को निर्देशित किया था.  सड़क निर्माण से ग्रामीणों में खासा उत्साह है. 

स्थानीय ग्रामीणों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क निर्माण के लिए स्थानीय सांसद केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे का आभार व्यक्त किया. यह मुख्य सड़क एमआर (3054) नई अनुरक्षण नीति के तहत हो रहा है. 8 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर लगभग 20 लाख रुपए का खर्च आएगा सीमेंटेड सड़क होगी.  सड़क खराब होने की वजह से ग्राम मंझरिया के ग्रामीण लम्बे समय से कष्ट में थे. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने ग्रामीणों से वादा किया था कि इस जर्जर सड़क का निर्माण चुनाव बाद हर हाल में होगा.
 

बताया जा रहा है कि, कोविड-19 की वजह से इसमें विलंब हुआ था. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के विशेष प्रयास से इस सड़क के निर्माण होने से आने जाने में काफी सुविधा हो जाएगी. भाजपा नेता कैप्टन  जनार्दन सिंह, सतीश चंद्र त्रिपाठी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, दिनेश सिंह बबलू, किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष आशानंद सिंह, ग्रामीण मंडल के महामंत्री अखिलेश उपाध्याय, ग्रामीण मंडल के उपाध्यक्ष राहुल आनंद स्थानीय सांसद केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीणों के बहुप्रतीक्षित मांग को स्थानीय सांसद एवं केंद्र में मंत्री अश्विनी चौबे ने पूरा किया है.

 स्थानीय ग्रामीण कामेश्वर उपाध्याय,  गोविंद कुमार, सबरु यादव, दीपक कुमार, शिवजी सिंह, चुन्नू सिंह, मनीष सिंह, अमन कांत सिंह, रणधीर सिंह, नितेश सिंह पवन सिंह व शुभम सिंह ने स्थानीय सांसद का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय सांसद केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री को चुनाव के दौरान इस समस्या से अवगत कराया गया था। उन्होंने भरोसा दिलाया था कि हर हाल में सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा. सड़क निर्माण कार्य के सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं.  इसके निर्माण होने से आने जाने का रास्ता सुगम हो जाएगा. समय की बचत होगी. बारिश में आने जाने में काफी परेशानी होती थी. सड़क निर्माण के लिए सभी ग्राम वासियों ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे का आभार जताया है.














Post a Comment

0 Comments